facebookmetapixel
Q3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझHindustan Zinc Q3 Results: चांदी बनी कमाई की मशीन, मुनाफा 46% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाडॉलर को चुनौती की तैयारी, ब्रिक्स डिजिटल मुद्राओं को जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया प्रस्तावअमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए SEZ नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणारणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेत

बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों से कहा, Byju’s मेरा काम नहीं है; यह मेरी ज़िंदगी है

रवींद्रन ने उन्हें बताया कि उन्होंने कंपनी में अपना पैसा लगाया है और इसकी कीमत अभी भी 22 अरब डॉलर है।

Last Updated- June 26, 2023 | 11:43 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

लगातार बढ़ती परेशानियों के बीच बैजूस ने सभी संदेह दूर करने के लिए बीते शनिवार यानी 24 जून को शेयरधारकों को बैठक बुलाई थी। बैठक की जानकारी रखने वाले लोगों ने अनुसार, करीब 75 शेयरधारकों को रवींद्रन ने बताया कि बैजूस में उनका निजी निवेश है और कंपनी का मूल्यांकन अभी भी 22 अरब डॉलर है। हालांकि, उन्होंने अपनी पिछली गलतियों को भी माना और शेयरधारकों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी सीख किसी भी गलत कदम से कहीं अधिक थी।

शेयरधारकों के साथ होने वाली बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि रवींद्रन ने कंपनी में अपने निजी निवेश को भी रेखांकित किया है, जिसमें मूल कंपनी में 40 करोड़ डॉलर, आकाश के अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ डॉलर और पिछली फंडिंग के लिए गिरवी रखे गए सेकेंडरी शेयरों के माध्यम से अतिरिक्त 25 करोड़ डॉलर शामिल हैं। सूत्रों ने कहा, ‘उन्होंने ने बताया है कि सभी सेकेंडरी को 22 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर कंपनी में वापस निवेश किया गया है।’

सूत्रों के अनुसार, रवींद्रन ने कहा कि एडटेक फर्म के प्रति अपने अटूट समर्पण का दावा करते हुए कहा, ‘बैजूस मेरा काम नहीं है, यह मेरी जिंदगी है।’ उन्होंने कहा कि नव नियुक्त मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अजय गोयल और जनरल काउंसिल रोशन थॉमस की सहायता से बैजूस की सभी प्रक्रियाओं को मजबूत किया जाएगा।

बैजूस की परेशानियां उस वक्त बढ़ गईं जब कंपनी की ऑडिटर डेलॉयट हैस्किन्स ऐंड सेल ने वित्तीय परिणामों में देरी के कारण कंपनी से नाता तोड़ लिया था। फिर कंपनी के निवेशकों प्रोसस, पीक 15 पार्टनर्स और चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने भी बैजूस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया।

बैठक में इस्तीफा देने वाले बोर्ड सदस्य भी मौजूद थे और तीनों ने अपने इस्तीफे का कारण भी बताया। हालांकि, इस दौरान रवींद्रन ने शेयरधारकों को जानकारी दी कि कंपनी ने अभी तक इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।

First Published - June 26, 2023 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट