facebookmetapixel
FPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आय

बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों से कहा, Byju’s मेरा काम नहीं है; यह मेरी ज़िंदगी है

रवींद्रन ने उन्हें बताया कि उन्होंने कंपनी में अपना पैसा लगाया है और इसकी कीमत अभी भी 22 अरब डॉलर है।

Last Updated- June 26, 2023 | 11:43 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

लगातार बढ़ती परेशानियों के बीच बैजूस ने सभी संदेह दूर करने के लिए बीते शनिवार यानी 24 जून को शेयरधारकों को बैठक बुलाई थी। बैठक की जानकारी रखने वाले लोगों ने अनुसार, करीब 75 शेयरधारकों को रवींद्रन ने बताया कि बैजूस में उनका निजी निवेश है और कंपनी का मूल्यांकन अभी भी 22 अरब डॉलर है। हालांकि, उन्होंने अपनी पिछली गलतियों को भी माना और शेयरधारकों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी सीख किसी भी गलत कदम से कहीं अधिक थी।

शेयरधारकों के साथ होने वाली बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि रवींद्रन ने कंपनी में अपने निजी निवेश को भी रेखांकित किया है, जिसमें मूल कंपनी में 40 करोड़ डॉलर, आकाश के अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ डॉलर और पिछली फंडिंग के लिए गिरवी रखे गए सेकेंडरी शेयरों के माध्यम से अतिरिक्त 25 करोड़ डॉलर शामिल हैं। सूत्रों ने कहा, ‘उन्होंने ने बताया है कि सभी सेकेंडरी को 22 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर कंपनी में वापस निवेश किया गया है।’

सूत्रों के अनुसार, रवींद्रन ने कहा कि एडटेक फर्म के प्रति अपने अटूट समर्पण का दावा करते हुए कहा, ‘बैजूस मेरा काम नहीं है, यह मेरी जिंदगी है।’ उन्होंने कहा कि नव नियुक्त मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अजय गोयल और जनरल काउंसिल रोशन थॉमस की सहायता से बैजूस की सभी प्रक्रियाओं को मजबूत किया जाएगा।

बैजूस की परेशानियां उस वक्त बढ़ गईं जब कंपनी की ऑडिटर डेलॉयट हैस्किन्स ऐंड सेल ने वित्तीय परिणामों में देरी के कारण कंपनी से नाता तोड़ लिया था। फिर कंपनी के निवेशकों प्रोसस, पीक 15 पार्टनर्स और चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने भी बैजूस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया।

बैठक में इस्तीफा देने वाले बोर्ड सदस्य भी मौजूद थे और तीनों ने अपने इस्तीफे का कारण भी बताया। हालांकि, इस दौरान रवींद्रन ने शेयरधारकों को जानकारी दी कि कंपनी ने अभी तक इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।

First Published - June 26, 2023 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट