facebookmetapixel
हाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

धुंधले बाहरी परिवेश में घरेलू मांग बढ़ाने के लिए बजट एक अवसर: Tata Motors Group CFO

बालाजी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा में कहा कि अच्छे त्योहारी मौसम के बाद कई कारकों की वजह से मांग कमजोर रही है।

Last Updated- January 30, 2025 | 8:19 AM IST
Tata Motors
Representative image

टाटा मोटर्स के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने बुधवार को कहा कि बाहरी वातावरण बेहद धुंधले होने की स्थिति में मांग को बढ़ाने और घरेलू वृद्धि तेज करने के लिए केंद्रीय बजट में उपभोग बढ़ाने वाले उपायों पर विचार किया जा सकता है।

बालाजी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा में कहा कि अच्छे त्योहारी मौसम के बाद कई कारकों की वजह से मांग कमजोर रही है। इसमें नकदी की तंग स्थिति और बाजार की स्थिति का ‘बहुत अच्छा नहीं होना जैसे कारक शामिल हैं। हालांकि यह संकट जैसी स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आम तौर पर मजबूत रहने और सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे में निवेश के प्रभाव के कारण आगे चलकर मांग में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर (बजट में) उपभोग (बढ़ाने) के उपाय भी किए जाते हैं तो इससे बाहरी हालात बहुत बेहतर नहीं होने की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।’’ बालाजी ने कहा, ‘‘यदि बाहरी क्षितिज पर काफी बादल हैं तो वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए हमारे आंतरिक उपभोग का ध्यान रखने से बेहतर क्या हो सकता है?’’ उन्होंने कहा कि तनाव को दूर करने और वृद्धि को ‘टर्बोचार्ज’ करने के लिए बजट में जो कुछ भी किया जा सकता है, उसका स्वागत किया जाएगा।

First Published - January 30, 2025 | 8:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट