देश में दूरसंचार क्षेत्र का तेजी विकास-विस्तार हो रहा है। ऐसे में उपभोक्ता मोबाइल सेवा के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग करने लगे हैं।
इसी को देखते हुए देश में थ्रीजी स्पेक्ट्रम मुहैया कराने की बात चल रही है। इस सेवा को पाने की जुगत में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत प्राइवेट ऑपरेटर्स भी लंबे अरसे से लगे हुए थे, लेकिन बाजी बीएसएनएल के हाथ लगी।
दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (डॉट) बीएसएनएल को थ्रीजी स्पेक्ट्रम मुहैया कराने का मन बना चुकी है। बीएसएनएल की यह उपलब्धि प्राइवेट ऑपरेटरों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
यही नहीं, की उपलब्धि में एक अध्याय और जुड़ गया है, क्योंकि उसे 23 सर्किलों में सीडीएमए स्पेक्ट्रम भी मुहैया कराई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, डॉट से संबद्ध वायरलेस प्लानिंग एंड कोआर्डिनेशन (डब्ल्यूपीसी) विभाग ने प्राइवेट ऑपरेटरों से पहले बीएसएनएल को थ्रीजी स्पेक्ट्रम मुहैया कराने की स्वीकृति दे चुकी है। कुल 23 सर्किलों के लिए उपलब्ध 2.1 गीगा हट्र्ज में से बीएसएनएल को 5 मेगा हट्र्ज स्पेक्ट्रम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि टेलिकॉम कमीशन ने शुरू में कहा था कि बीएसएनएल समेत प्राइवेट ऑपरेटरों को ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत थ्रीजी स्पैक्ट्रम का आवंटन करेगी। हालांकि बीएसएनएल और एमटीएनएल ने डॉट से मांग की थी कि स्पेक्ट्रम आवंटन उन्हें प्राथमिकता दी जाए, लेकिन विभाग ने 28 मार्च को इससे इनकार कर दिया था।
बीएसएनएल को कुल 23 सर्किलों के लिए 2जी सीडीएमए स्पेक्ट्रम भी प्रदान किया गया है। इसके तहत केरल सर्किल के लिए कंपनी को 3.75 मेगा हट्र्ज, जबकि अन्य सर्किलों के लिए 2.5 मेगा हट्र्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते श्याम सिस्टेमा और टाटा टेलिसर्विसेज के बाद 2जी सीडीएमए स्पेक्ट्रम पाने वाली बीएसएनएल तीसरी कंपनी बन गई है। डॉट ने बीएसएनएल के लिए 1800 मेगा हट्र्ज जीएसएम स्पेक्ट्रम भी आरक्षित रखा है।
क्या है थ्री जी?
थ्रीजी का अर्थ है वायरलेस तकनीक की तीसरी पीढ़ी। इसके तहत उपभोक्ता त्वरित डाटा ट्रांसफर और मल्टीमीडिया सेवाओं का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर ले सकते हैं। इसमें ध्वनि के साथ-साथ चित्रों का आदान-प्रदान भी आसानी से और त्वरित गति से संभव है।
थ्रीजी स्पैक्ट्रम पाने की होड़ में प्राइवेट ऑपरेटरों को बीएसएनएल ने छोड़ा पीछे
बीएसएनएल को कुल 23 सर्किलों के लिए थ्रीजी स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने पर डॉट सहमत
2.1 गीगा हट्र्ज स्पेक्ट्रम में से बीएसएनएल को मिलेगा 5 मेगा हट्र्ज
कुल 23 सर्किलों के लिए भी बीएसएनएल को मिला 2जी सीडीएमए स्पेक्ट्रम
श्याम टेलीलिंक को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम
रूस की दूरसंचार कंपनी सिस्टेमा के साथ गठजोड़ करने वाली श्याम टेलीलिंक ने बताया कि उसे नौ सर्किलों के लिए अतिरिक्त सीडीएमए स्पेक्ट्रम हासिल हुआ है।