facebookmetapixel
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

BSNL को मिलेंगे 89,047 करोड़ रुपये, मंत्रिमंडल ने दी इ​क्विटी निवेश के तौर पर 4G/5G स्पेक्ट्रम आवंटन को मंजूरी

Last Updated- June 07, 2023 | 11:40 PM IST
BSNL

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पुनरुद्धार के लिए तीसरे पैकेज को आज मंजूरी दे दी, जिसके तहत उसे 89,047 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही बीएसएनएल की अ​धिकृत पूंजी 1.50 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। मंत्रिमंडल ने कंपनी को इ​क्विटी निवेश के जरिये 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने की भी मंजूरी दी है।

संचार मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से बीएसएनएल को कने​क्टिविटी की विभिन्न योजनाओं के तहत पूरे देश खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में 4जी और 5जी सेवाएं देने में मदद मिलेगी। बीएसएनएल तेज रफ्तार वाले इंटरनेट के लिए फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवाएं और गैर-सार्वजनिक कैप्टिव नेटवर्क को सेवाएं भी दे सकेगी।

मुश्किलों से घिरी बीएसएनएल में नई जान फूंकने के लिए सरकार पहले भी राहत पैकेज दे चुकी है। सरकार ने BSNL और MTNL को पटरी पर लाने के लिए अक्टूबर 2019 में पहली बार 69,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। पिछले साल सरकार ने दूसरी पुनरुद्धार योजना के तहत इन सरकारी दूरसंचार कंपनियों के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी थी।

सरकारी पूंजी से BSNL को पूंजीगत खर्च (capex) के लिए वित्तीय मदद मिली, ग्रामीण लैंडलाइन के लिए पूंजी मिली तथा बैलेंस शीट सुधारने में भी मदद मिली। साथ ही उसने समायोजित सकल राजस्व का बकाया भी चुका दिया।

सरकार से राहत पैकेज मिलने से ​​BSNL की माली हालत भी सुधरी और वित्त वर्ष 2021-22 में वह परिचालन मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। कंपनी पर पहले 32,944 करोड़ रुपये कर्ज था, जो अब घटकर 22,298 करोड़ रुपये रह गया है।

संचार मंत्री अ​श्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई कि कंपनी अगले तीन साल में कर्ज से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘पहले दो पैकेज से BSNL को बेहद कठिन ​परि​स्थिति से निकालकर ​स्थिर करने और वृद्धि के रास्ते पर लाने में मदद मिली। अब बीएसएनएल के लिए उन जगहों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने का वक्त आ गया है, जहां निजी क्षेत्र के ऑपरेटर नहीं पहुंच पाए हैं।’

BSNL की योजना एक साल के अंदर दिल्ली और मुंबई में 5जी सेवाएं शुरू करने की है। वैष्णव ने पहले बताया था कि बीएसएनएल नवंबर-दिसंबर तक 5जी सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में 4जी सेवा शुरू करने पर काम कर रही है। BSNL ने 4जी के परीक्षण के लिए पंजाब के तीन जिलों में 200 साइट लगाई हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की अगुआई वाले एक कंसोर्टियम को पिछले महीने ही 4जी नेटवर्क के उपकरणों के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ठेके दिए जा चुके हैं।

First Published - June 7, 2023 | 9:02 PM IST

संबंधित पोस्ट