facebookmetapixel
MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्स

Havells India के लिए निखर रही तस्वीर

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में, कंपनी का एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर सुधरा, लेकिन ऊंचे विज्ञापन खर्च और एचआर निवेश की वजह से सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई।

Last Updated- March 07, 2024 | 9:56 PM IST
Havells India Q4 results

वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हैवेल्स इंडिया ने उपभोक्ता मांग में लगातार दबाव की वजह से कमजोर राजस्व वृद्धि दर्ज की। कंपनी का राजस्व केबल और त्योहारी सीजन संबंधित छूट के कारण घरेलू अप्लायंसेज व्यवसाय में अच्छे प्रदर्शन की मदद से एक साल पहले की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ा।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में, कंपनी का एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर सुधरा, लेकिन ऊंचे विज्ञापन खर्च और एचआर निवेश की वजह से सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई।

कंपनी ने निर्यात विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और प्रबंधन को अनुमान है कि गर्मी आते ही वित्त वर्ष 2024 की चौथी और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में में एयर कंडीशनर (एसी) और पंखों की मांग में सुधार आएगा। इस वजह से मार्जिन में भी सुधार आएगा और यह सामान्य होगा।

तीसरी तिमाही में, स्विचगियर, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल (ईसीडी) सेगमेंटों ने कमजोर राजस्व दर्ज किया और परिचालन मार्जिन में गिरावट आई। दूरसंचार क्षेत्र से कमजोर मांग और वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के ऊंचे आधार की वजह से स्विचगियर और ईसीडी में कमजोरी आई। लाइटिंग खंड में राजस्व पर दबाव बिक्री वृद्धि के बावजूद लगातार कीमत गिरावट की वजह से देखा गया था।

हैवेल्स ने निर्यात बढ़ाने के प्रयास में दो अमेरिकी सहायक इकाइयां स्थापित की हैं। कंपनी पश्चिम एशिया पर भी नजर रख रही है। उसकी यह योजना वैश्विक बाजारों में ब्रांड निर्माण एवं वितरण को बढ़ावा देने से जुड़ी हुई है। इसके अलावा कंपनी अच्छे मार्जिन को ध्यान में रखते हुए व्हाइट लेबलिंग पर ध्यान देने के लिए भी स्वतंत्र है। प्रबंधन का अनुमान था कि बी2बी व्यवसाय में मांग बी2सी व्यवसाय के मुकाबले बेहतर रहेगी।

इसकी वजह सुस्त उपभोक्ता धारणा थी। उपभोक्ता धारणा में अब सुधार आने की संभावना है, क्योंकि मुद्रास्फीति नरम पड़ी है। निर्यात एक प्रमुख विकास वाहक रहने की संभावना है। हैवेल्स और लॉयड्स एसी और पंखों में ऊर्जा पारेषण की वजह से लागत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालने में सक्षम है।

ऐसी श्रेणी में क्षमता विस्तार की योजना है जिसमें क्षमता इस्तेमाल 70-75 प्रतिशत पर पहुंचता है। वायर खंड का योगदान कुल केबल्स एंड वायर्स (सीऐंडडब्ल्यू) सेगमेंट में 60-65 प्रतिशत है। यह एक ऐसा ब्रांड-केंद्रित व्यवसाय है जिसमें कंपनी केबल के मुकाबले बेहतर मार्जिन हासिल करती है। लेकिन वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में, केबल का योगदान वायर खंड से ज्यादा रहा।

लॉयड की कुल बिक्री में एसी का योगदान 65-70 प्रतिशत है। कंपनी की यह बिक्री मौसमी प्रकृति की वजह से मुख्य तौर पर चौथी और पहली तिमाही में होती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में बाजार भागीदारी बढ़ाई और वित्त वर्ष 2024 की चौथी और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहने की संभावना है। मौजूदा क्षमता इस्तेमाल 60 प्रतिशत पर है। एसी उद्योग समेकन के दौर से गुजर रहा है और शीर्ष-5 कंपनियों के पास

अधिकतम बाजार भागीदारी है। लॉयड टॉप-4 में शामिल है और माना जा रहा है कि कम पैठ को देखते हुए उसके लिए अच्छी वृद्धि की गुंजाइश बनी हुई है। बीईई बदलाव, लाइटिंग में कीमत कटौती, बेमौसम बारिश से गर्मी में कमी की वजह से ईसीडी सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि प्रबंधन को सकारात्मक बदलाव के संकेत दिख रहे हैं क्योंकि मुद्रास्फीति की चाल धीमी पड़ी है। कई विश्लेषक इस शेयर पर सकारात्मक बने हुए हैं।

First Published - March 7, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट