कंपनियां

BPCL Q3 results: बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन से नेट प्रॉफिट 82 प्रतिशत बढ़कर 3,181 करोड़ रुपये हुआ

अक्टूबर-दिसंबर में BPCL का विपणन मार्जिन (मुनाफा) 3.5 रुपये प्रति लीटर रहने का अनुमान है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 29, 2024 | 5:29 PM IST

BPCL Q3 results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 3,181.42 करोड़ रुपये रहा है। उम्मीद से बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन बिक्री पर अधिक मार्जिन की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

पिछली तिमाही से कम रहा BPCL का मुनाफा

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,747.01 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) के 8,243.55 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। तिमाही के दौरान BPCL को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को पेट्रोल या डीजल ईंधन में बदलने पर 13.3 डॉलर की प्राप्ति हुई।

Also read: Bajaj Finance Q3 results: नेट प्रॉफिट 22.4 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये हुआ

BPCL के परिचालन आय में मामूली गिरावट

ईंधन विपणन से कर-पूर्व कमाई तीसरी तिमाही में बढ़कर 4,372.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,618.95 करोड़ रुपये थी। हालांकि यह जुलाई-सितंबर तिमाही के 11,283.29 करोड़ रुपये से कम है। इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 1.3 लाख करोड़ रुपये रही।

BPCL का विपणन मार्जिन 3.5 रुपये प्रति लीटर रहने का अनुमान

इस बीच अक्टूबर-दिसंबर में BPCL का विपणन मार्जिन (मुनाफा) 3.5 रुपये प्रति लीटर रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में कंपनी ने अपना अब तक का सर्वाधिक 22,069.27 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी को अप्रैल-दिसंबर, 2022 में 4,739.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

First Published : January 29, 2024 | 5:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)