facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

BPCL Q2 Results: भारत पेट्रोलियम को हुआ 8501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, रेवेन्यू में आई 9% की कमी

BPCL का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

Last Updated- October 27, 2023 | 8:43 PM IST
IOC, BPCL, HPCL ने बीते वित्त वर्ष में कमाया 81,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा, Petroleum Companies Profits: IOC, BPCL, HPCL earned record profit of Rs 81,000 crore in the last financial year

भारत की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q2) के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसने 8501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

अगर तिमाही आधार पर बात करें तो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q1) में कंपनी ने 10,644.30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था। कंपनी ने FY24Q1 में 1,28,263.56 रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू मार्जिन सितंबर तिमाही में 15.42 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 22.30 डॉलर प्रति बैरल था।

कैसा रहा आज का शेयर?

बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोशन के शेयर BSE पर आज 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 334.50 रुपये पर क्लोज हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 0.15 अंकों की गिरावट देखने को मिली। NSE पर आज कंपनी के शेयर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 334.85 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 27, 2023 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट