ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट पार्टनर्स की बेंगलूर की सिनर्जी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट सर्विसेज में 72 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।
ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट न्यूयॉर्क स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप से जुड़ी कंपनी है। कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक डिजाइन और प्रबंधन आदि में दक्ष सिनर्जी प्रॉपर्टी में 500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और देश के नौ स्थानों पर कंपनी के कार्यालय स्थित हैं।
कंपनी ने हवाईअड्डे जैसी ढांचागत परियोजनाओं में अपना विस्तार करने की योजना बनाई है। ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक चाड पिके ने कहा, ‘हम सिनर्जी के साथ यह समझौता करते हुए काफी खुश हैं और हमारे निवेश से कंपनी अपना तेजी से विस्तार कर सकेगी।’