facebookmetapixel
भारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दिया

ब्लैकस्टोन की झोली में वीएफएस

Last Updated- December 12, 2022 | 12:26 AM IST

ब्लैकस्टोन ने दुनिया की सबसे बड़ी वीजा प्रोसेसिंग सेवा प्रदाता वीएफएस ग्लोबल का अधिग्रहण स्वीडन की प्राइवेट इक्विटी फर्म ईक्यूटी से 1.1 अरब डॉलर में किया है। कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक स्तर पर आवाजाही में सुधार की उम्मीद में यह सौदा किया गया है।

कंपनी में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 75 फीसदी होगी जबकि बाकी हिस्सेदारी ईक्यूटी और कुओनी ह्यूजेटोबलर फाउंडेशन के पास होगी। बीएफएस ग्लोबल का गठन मुंबई में साल 2001 में हुआ था, जो 140 से ज्यादा देशों में 3,500 वीजा ऐप्लिकेशन के जरिये 60 से ज्यादा सरकारों को अपनी सेवाएं देती है। साल 2020 में कंपनी का राजस्व 73.9 करोड़ डॉलर रहा और उसमें सालाना 14 फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ोतरी हुई।

वीएफएस ग्लोबल के लिए भारत तीन अग्रणी बाजारों में शामिल है और साल 2019 में उसने देश के 51 केंद्रों से 60 लाख से ज्यादा वीजा ऐप्लिकेशन की प्रोसेसिंग की। कंपनी का ग्लोबल सपोर्ट ऑफिस मुंबई मेंं ही है। कंपनी की अगुआई सीईओ जुबिन करकरिया कर रहे हैं।

ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के यूरोप व एशिया प्रमुख लियोनेल एसेंट और अमित दीक्षित ने कहा, वीएफएस ने वीजा आउटसोर्सिंग कारोबार का नेतृत्व किया है और आज वैश्विक बाजार में अग्रणी है जो दुनिया भर में करोड़ों लोगों की यात्रा में अहम भूमिका निभा रही है। वीएफएस के सस्थानीय बाजार का अनुभव, वैश्विक स्तर पर खासा प्रसार और तकनीकी तौर पर अगुआई इस कंपनी को दुनिया भर की सरकारों के लिए भरोसेमंद साझेदार बनाता है।

करकरिया ने वीएफएस की अवधारणा तैयार की थी, जो तब कुओनी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी थे। यह वैश्विक भ्रमण पर जाने वाले भारतीयों के लिए अवरोध दूर करने के लिए था। कुओनी ने साल 2016 में यह कारोबार ईक्यूटी को बेच दिया था। तब कांसुलेट्स के बाहर वीजा आवेदकों की कतार लंबी होती ती, वहीं वीजा अधिकारी इन आवेदनों पर काम करते थे। वीएफएस ने कांसुलेट्स के लिए काम आसान बना दिया क्योंकि उन्हें वीजा देने या उशे खारिज करने का ही फैसला लेना होता था, वहीं वीएफएस इसके संग्रह व दस्तावेजों की जांच का काम संभालती थी। पहली पायलट परियोजना मुंबई के अमेरिकी कांसुलेट्स के साथ हुई, जिसके बाद पुणे और अहमदाबाद में इसे दोहराया गया।

जल्द ही और अनुबंध मिलने लगे और साल 2005 में कुओनी इंडिया भारत में ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत 11 देशों के लिए वीजा की प्रोसेसिंग करने लगी। करकरिया उस साल भारतीय कारोबार के सीईओ बन गए। कंपनी ने साल 2007 में वैश्विक कारोबार शुरू किया जब ब्रिटिश सरकार ने 33 देशों के लिए वीजा प्रोसेसिंग की आउटसोर्सिंग की।

उनके एक पूर्व सहयोगी ने कहा, अवधारणा, क्रियान्वयन और कारोबार को आगे बढ़ाने में जुबिन कामयाब रहे। उन्हें पय4न व वीजा सेगमेंट की गहरी समझ थी। आज वीएफएस ग्लोबल बाजार में अग्रणी है और वीजा प्रोसेसिंग में उसकी बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है।

First Published - October 7, 2021 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट