कंपनियां

म्युचुअल फंड, जीवन बीमा और ऋण क्षेत्र की टॉप 3 कंपनियों में शामिल होने का बिड़ला का लक्ष्य

मंगलवार को आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 203 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 16, 2024 | 10:16 PM IST

आदित्य बिड़ला समूह ऋण, परिसपंत्ति प्रबंधन और जीवन बीमा जैसे वित्त सेवा कारोबार में शीर्ष तीन कंपनियां बनने का लक्ष्य बना रहा है। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज कहा कि कंपनी अपने नए ओमनी चैनल डायरेक्ट टु कस्टमर (डीटुसी) प्लेटफॉर्म के जरिये अगले तीन वर्षों में 3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ना चाहता है।

वित्त सेवा ऐप पेश करने के दौरान बिड़ला ने कहा कि नए डायरेक्ट टु कंज्युमर डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये आदित्य बिड़ला कैपिटल को नए ग्राहक बनाने में भी मदद मिलेगी, खासतौर पर युवा पीढ़ी से।

उन्होंने कहा कि यह बड़े पैमाने पर डिजिटल तरीके से ग्राहकों को हासिल करेगा, क्रॉस सेल और अप सेल को बगैर किसी बाधा के पूरा करेगा और एक पूर्ण स्टैक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बन जाएगी। मंगलवार को आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 203 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : April 16, 2024 | 10:16 PM IST