facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

BigBasket का क्विक कॉमर्स में बड़ा दांव, 10 मिनट डिलिवरी के साथ 30,000 से अधिक प्रोडक्ट की पेशकश

क्विक कॉमर्स और पारंपरिक ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच बाजार हिस्सेदारी की चल रही लड़ाई के लिए बिग बास्केट का क्विक कॉमर्स की तरफ जाना काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है

Last Updated- August 27, 2024 | 10:16 PM IST
BigBasket- बिगबास्केट

रोजमर्रा के सामान बेचने वाली टाटा समूह की ई-ग्रॉसरी फर्म बिगबास्केट अब अपना ध्यान क्विक कॉमर्स पर केंद्रित कर रही है और अपने प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट डिलिवरी का विकल्प दे रही है। कंपनी ने अपने सुपर सेवर (स्लॉटेड डिलिवरी) और बीबी नाउ (क्विक कॉमर्स) को एक ही इंटरफेस में शामिल कर दिया है और ग्राहकों को एक आसान खरीदारी अनुभव की पेशकश कर रही है।

बिगबास्केट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी हरि मेनन ने कहा, ‘हम स्लॉटेड डिलिवरी खत्म नहीं कर रहे हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स को डिफॉल्ट विकल्प बना रहे हैं। इस बदलाव से तेजी से डिलिवरी करने और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है।’

क्विक कॉमर्स और पारंपरिक ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच बाजार हिस्सेदारी की चल रही लड़ाई के लिए बिग बास्केट का क्विक कॉमर्स की तरफ जाना काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कवायद के साथ बिगबास्केट अब अपने 30 हजार से अधिक एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट) को क्विक कॉमर्स खंड में ले आएगी। यह ब्लिंकइट के 25 हजार एसकेयू और जेप्टो के 10 हजार एसकेयू से कहीं अधिक है। भले ही जेप्टो ने कहा है कि उसका त्योहारों से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर एसकेयू को 20 हजार तक बढ़ाने का इरादा है।

क्विक कॉमर्स श्रेणी में पेशकश के इतने बड़े विस्तार के साथ बिगबास्केट अपने डार्क स्टोर की संख्या भी बढ़ा रही है। मेनन ने कहा, ‘हम अपने डार्क स्टोर की उपस्थिति भी बढ़ा रहे हैं। पहले चरण में इसकी संख्या मौजूदा 400 से बढ़कर 600 से 700 की जा रही है और इसके बाद हम इसमें और इजाफा करेंगे।’

क्विक कॉमर्स में औसत ऑर्डर मूल्य (एओवी) स्लाटेड डिलिवरी से कम रहेगा, इस पर मेनन ने कहा कि बिगबास्केट पर मिश्रित ऑर्डर अभी भी ज्यादा होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा एयूवी एक मिश्रित औसत मूल्य होगा, जिसमें क्विक कॉमर्स और बड़े ऑर्डर दोनों शामिल होंगे। हमारी स्लॉटेड श्रेणी का एओवी प्रति ऑर्डर करीब 1,300 से 1,400 रुपये के बीच है और क्विक कॉमर्स का एओवी 500 रुपये से अधिक चल रहा है। इसलिए हमें उम्मीद है कि मिश्रित ऑर्डर मूल्य भी 1,000 रुपये से अधिक होगा।’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ब्लिंकइट, इंस्टामार्ट, जेप्टो और अब फ्लिपकार्ट से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण क्विक कॉमर्स में विस्तार कर रही है, मेनन इससे सहमत नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘एक खंड के तौर पर क्विक कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है और अब यह सिर्फ किराना तक सीमित नहीं रह गया है। हम यह भी देख रहे हैं कि हमारे कई ग्राहक अभी भी स्लॉटेड डिलिवरी पसंद करते हैं और वे केवल उसी विकल्प को चुनते हैं। यह हमारे ग्राहकों के लिए सुविधाजनक है, जिसे हम खत्म करना नहीं चाहते हैं।’

मेनन ने कहा कि बिगबास्केट ने अपने उत्पादों की श्रेणियों का भी विस्तार किया है। सामान्य श्रेणियों के अलावा कंपनी ने खिलौने, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज के साथ दवाइयों की बिक्री भी शुरू की है।

First Published - August 27, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट