facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

एयरटेल से मोटे मुनाफे का एसएमएस

Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 31 मार्च 2008 को समाप्त चौथी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया।


अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,898.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 1,318.56 करोड़ रुपये का हुआ था। अंतिम तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 46.9 फीसदी बढ़कर 7,929.95 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 5,398.77 करोड़ रुपये रही थी।


वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 57.4 फीसदी बढ़कर 6,395.38 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष कंपनी ने 4,062.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय में भी 47.3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 27,291.85 करोड़ रुपये पहुंच गई।


वित्तीय वर्ष 2006-07 में कंपनी की आय 18,532.11 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ओर से बताया गया कि वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का ग्राहक आधार 6.4 करोड़ पार कर गया। कंपनी के प्रवर्तक सुनील मित्तल ने बताया कि कंपनी ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करने के लिए एयरटेल और दूरसंचार क्षेत्र के ढांचागत विकास में 136 अरब रुपये का निवेश करेगी।


बाजार ने पकड़े झूठे सिग्नल


भारती एयरटेल द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दूरसंचार समूह एमटीएन का अधिग्रहण किए जाने की अफवाहों से भारती एयटेल के शेयरों के भाव आठ फीसदी तक उछल गए। ब्रिटेन के दैनिक अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, भारती एयरटेल के इस कदम से वह उभरते हुए बाजारों में एक शक्तिशाली मोबाइल फोन कंपनी के रूप में स्थापित हो सकती है।


हालांकि, भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने इसे कोरी अफवाह करार दिया। इसके बावजूद, अधिग्रहण की खबरों से भारती के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के दौरान 917.70 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार को कंपनी के शेयर 844.20 रुपये पर बंद हुए थे।


कंपनी के धन का नेटवर्क


चौथी तिमाही
7,929.95 करोड़ रु आय
1,898.85 करोड़ रु मुनाफा


44% वृद्धि मुनाफे में
46.9% वृद्धि आय में


वित्त वर्ष 2007-08 –  27,291.85 करोड़ रु आय
6,395.38 करोड़ रु मुनाफा 
57.4%   वृद्धि मुनाफे में             
47.3%   वृद्धि आय में

First Published - April 26, 2008 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट