देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 31 मार्च 2008 को समाप्त चौथी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया।
अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,898.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 1,318.56 करोड़ रुपये का हुआ था। अंतिम तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 46.9 फीसदी बढ़कर 7,929.95 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 5,398.77 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 57.4 फीसदी बढ़कर 6,395.38 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष कंपनी ने 4,062.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय में भी 47.3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 27,291.85 करोड़ रुपये पहुंच गई।
वित्तीय वर्ष 2006-07 में कंपनी की आय 18,532.11 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ओर से बताया गया कि वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का ग्राहक आधार 6.4 करोड़ पार कर गया। कंपनी के प्रवर्तक सुनील मित्तल ने बताया कि कंपनी ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करने के लिए एयरटेल और दूरसंचार क्षेत्र के ढांचागत विकास में 136 अरब रुपये का निवेश करेगी।
बाजार ने पकड़े झूठे सिग्नल
भारती एयरटेल द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दूरसंचार समूह एमटीएन का अधिग्रहण किए जाने की अफवाहों से भारती एयटेल के शेयरों के भाव आठ फीसदी तक उछल गए। ब्रिटेन के दैनिक अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, भारती एयरटेल के इस कदम से वह उभरते हुए बाजारों में एक शक्तिशाली मोबाइल फोन कंपनी के रूप में स्थापित हो सकती है।
हालांकि, भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने इसे कोरी अफवाह करार दिया। इसके बावजूद, अधिग्रहण की खबरों से भारती के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के दौरान 917.70 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार को कंपनी के शेयर 844.20 रुपये पर बंद हुए थे।
कंपनी के धन का नेटवर्क
चौथी तिमाही
7,929.95 करोड़ रु आय
1,898.85 करोड़ रु मुनाफा
44% वृद्धि मुनाफे में
46.9% वृद्धि आय में
वित्त वर्ष 2007-08 – 27,291.85 करोड़ रु आय
6,395.38 करोड़ रु मुनाफा
57.4% वृद्धि मुनाफे में
47.3% वृद्धि आय में