facebookmetapixel
रूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

कॉफी बिजनेस में ‘बड़ा अवसर, स्टारबक्स के कारोबार को बढ़ाएंगे: CEO डिसूजा

टाटा स्टारबक्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) और स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है जो भारत में स्टारबक्स कैफे चलाता है।

Last Updated- December 01, 2024 | 9:36 PM IST
Starbucks

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुनील डिसूजा का कहना है कि कंपनी भारत में कॉफी व्यवसाय में एक ‘बड़ा अवसर’ देखती है और अपने संयुक्त उद्यम टाटा स्टारबक्स (Starbucks) के तहत कैफे का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

टाटा स्टारबक्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) और स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है जो भारत में स्टारबक्स कैफे चलाता है।

स्टारबक्स वित्त वर्ष 2027-28 तक कैफे की संख्या को 1,000 तक ले जाने की योजना बना रहा है। सितंबर तिमाही तक संयुक्त उद्यम के 70 शहरों में 457 स्टोर हैं। टीसीपीएल को अपने वेंडिंग व्यवसाय ‘टाटा माईबिस्ट्रो’ से भी वृद्धि की उम्मीद है, जो इस क्षेत्र में अपेक्षाकृत नया है, जो मुख्य रूप से संस्थागत ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की कॉफी, चाय और अन्य पेय प्रदान करता है।

डिसूजा ने कहा, ‘स्टारबक्स के साथ, हम बहुत स्पष्ट हैं कि स्टोर की लाभप्रदता कोई मुद्दा नहीं है। और जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम जानते हैं कि हम इससे लाभ कमा सकते हैं।’

स्टारबक्स अब 500 से अधिक स्टोर के साथ देश की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला बन गई है। उन्होंने कहा कि यह अभी भी एक छोटा बाजार है और इसमें लंबा रास्ता तय करना है। वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा स्टारबक्स की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,218.06 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, विस्तार के कारण इस अवधि में घाटा बढ़कर 79.97 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - December 1, 2024 | 9:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट