facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Elon Musk को बड़ा झटका, अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इनसे हुए पीछे

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla Ink के शेयरों में सोमवार को 7.2% की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का खिताब छिन गया।

Last Updated- March 05, 2024 | 3:07 PM IST
Tesla's CEO Elon Musk
Tesla's CEO Elon Musk

दुनिया की अमीरों की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। खासतौर पर, टेस्ला कंपनी के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है। उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज छिन गया है।

जानें किसने ली मस्क की जगह

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला इंक के शेयरों में सोमवार को 7.2% की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का खिताब छिन गया। उनकी जगह एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने ले ली है।

मंगलवार की सुबह अपडेट हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, Amazon के फाउंडर बेजोस 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। वहीं शेयरों में गिरावट आने के बाद मस्क की नेटवर्थ 198 अरब डॉलर हो गई है, जिसकी वजह से वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Motors demerge: टाटा मोटर्स की बनेंगी दो कंपनी, कारोबार को मिलेगी रफ्तार

वहीं, तीसरे स्थान पर LVMH के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने अपनी जगह बनाई है। इनकी नेटवर्थ 197 अरब डॉलर है। अमीरों की इस लिस्ट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 179 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथा पायदान हासिल किया है। जबकि, पांचवें स्थान पर बिल गेट्स (Bill Gates) हैं और उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर है।

इन भारतीयों को भी मिली अमीरों की लिस्ट में जगह

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की लिस्ट में भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) को इस लिस्ट में 11वां स्थान मिला है। उनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर हैं। इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 18.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 12वें स्थान पर अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) हैं। उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है। जिनकी संपत्ति में इस साल 19.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: Hindenburg संकट के बाद Adani ग्रुप ने पहली बार पेश किया 40.9 करोड़ डॉलर का बॉन्ड

इन दोनों भारतीय बिजनेसमैन के अलावा, शापूरजी पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री इस लिस्ट में 36वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 38.9 अरब डॉलर है।

First Published - March 5, 2024 | 9:22 AM IST

संबंधित पोस्ट