facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का लाभ 15 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 8:02 AM IST

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा 15.12 प्रतिशत बढ़कर 826.74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 718.16 करोड़ रुपये था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी की ओर से दी जानकारी के अनुसार समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,299.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 4,090.27 करोड़ रुपये थी। संचयी आधार पर समूह का शुध्द लाभ 837.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 731.55 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान समूह की कुल आय बढ़कर 4,451.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 42,463.30 करोड़ रुपये थी।

बीएजी फिल्म्स का शुध्द मुनाफा 26 प्रतिशत घटा

मीडिया कंपनी बीएजी फिल्म्स ऐंड मीडिया लिमिटेड (पूर्व बीएजी फिल्म्स लिमिटेड) का मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान शुध्द लाभ 26 फीसदी घटकर 4.18 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 5.62 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का नुकसान 0.96 करोड़ रुपये रहा। समान अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 40 त्न बढ़कर 17.68 करोड़ रुपये रही।

पैनेशिया बायोटेक का शुध्द मुनाफा 9 प्रतिशत घटा

पैनेशिया बायोटेक का 31 मार्च 2008 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान शुध्द मुनाफा 9 प्रतिशत घटकर 133.16 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा 146.81 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी की सकल और शुध्द बिक्री पिछले वर्ष में क्रमश: 839.79 करोड़ रुपये और 831.55 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर क्रमश : 834.22 करोड़ रुपये और 830.44 करोड़ रुपये हो गई।

इंडोएशियन का शुध्द मुनाफा 22.21 फीसदी घटा

इंडोएशियन फ्यूजगियर का मार्च 2008 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा 22.21 फीसदी घटकर 13.52 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2006-07 में उसका शुध्द मुनाफा 17.38 करोड़ रुपये था।  वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी की कुल आय 23 फीसदी बढ़कर 276. 41 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष में 224. 97 करोड़ रुपये थी।

First Published - June 27, 2008 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट