नवंबर 2021 के बाद से क्रिप्टोकरेंसी अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है, कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने कहा है कि क्रिप्टो की हालत ताश के पत्तों के ढहने के जैसी है। हाल ही में जाने माने 99 वर्षीय इन्वेस्टर और बर्कशायर हथवे (Berkshire Hathaway) के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर (Charlie Munger) ने भी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर नेगेटिव प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि यह हास्यापाद है कि कोई cryptocurrency को खरीदने की बेवकूफी कर सकता है। चार्ली ने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगा देनी चाहिए।
दिग्गज निवेशक ने ये बातें The Daily Journal की सालाना वर्चुअल बैठक में कही। बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक लेख के माध्यम से अपनी राय व्यक्त की थी कि अमेरिका को भी चीन की तरह क्रिप्टो पर बैन लगा देना चाहिए।
उनके इस विचार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बहस छेड़ दी है। यूजर्स ने चार्ली के इस विचार पर अपनी-अपनी राय रखी।
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि चार्ली ने बिल्कुल ठीक कहा है, क्योंकि किसी ने भी आजतक उन्हें bitcoin का इस्तेमाल करना नहीं बताया है। यूजर ने कहा कि बिटकॉइन का उपयोग करना किसी भी अन्य विकल्प से बेहतर है।
दूसरे यूजर को चार्ली की बात पसंद नहीं आई। उसने कहा कि यह बिल्कुल ठीक बात है कि क्रिप्टो का इस्तेमाल सही नहीं हो रहा है लेकिन यह एक नई तकनीक है और एसेट क्लास है। यूजर के अनुसार, फाइनेंस और रिकॉर्डकीपिंग की दुनिया में इसका प्रयोग और भी बढ़ सकता है।
कौन हैं Charlie Munger-
चार्ली मंगर ‘द डेली मंगर’ के शेयरहोल्डर होने के साथ ही बोर्ड मेंबर भी हैं। साल 2022 में मंगर ने इसके चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। दूसरी तरफ, चार्ली मंगर डेली जर्नल की सालाना बैठक में मार्केट वोलैटिलिटी, क्रिप्टोकरेंसीज, फेडरल रिजर्व के रेट हाइक और चीन में निवेश इत्यादि से जुड़े विषयों पर सलाह देते हैं।
चार्ली मंगर वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हथवे के वाइस चेयरमैन होने के साथ ही बफेट के लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर भी हैं।