facebookmetapixel
Share Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोन

Berger Paints की नजर, दोगुना रेवेन्यू पर

Last Updated- January 17, 2023 | 10:41 PM IST
Berger Paints
BS

देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints) अगले 5-6 वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि वह वित्त वर्ष 23 की समाप्ति करीब 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अभिजित रॉय ने कहा, ज्यादातर बढ़त देसी बाजार से आएगी। वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में बर्जर की परिचालन से कुल एकीकृत आय 5,430.62 करोड़ रुपये रही और रॉय ने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकलने की राह पर है। वित्त वर्ष 22 में बर्जर का कारोबार 8,826.37 करोड़ रुपये रहा था।

इस बढ़त की अगुआई बर्जर की विस्तार योजना करेगी। उत्तर प्रदेश में कंपनी जल्द ही अपना सबसे बड़ा संयंत्र शुरू करेगी। इसके बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पानागढ़ का नंबर है। रॉय ने कहा कि कंपनी ओडिशा में 40-50 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है। ओडिशा में निवेश व विस्तार चरणों में होगा। शुरू में यह उत्तर प्रदेश से छोटा होगा, लेकिन और विस्तार की गुंजाइश रहेगी।

उत्तर प्रदेश में संयंत्र में 725 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान था और बाद में इसे बढढ़ाकर 1,015 करोड़ रुपये किया गया। यह मुख्य रूप से डेकोरेटिव सेगमेंट को सेवाएं देगा, ले​किन इसमें कंस्ट्रक्शन केमिकल व इंडस्ट्रियल भी होगा। बर्जर ने निवेशकों को दी प्रस्तुति में संकेत दिया कि संयंत्र में करीब 33 फीसदी क्षमता बढ़ोतरी हो सकेगी। उत्तर प्रदेश में निवेश मौके के लिए रोडशो के बाद रॉय ने कहा, यह एकीकृत संयंत्र है और यह अगले तीन साल की हमारी जरूरतें पूरी करेगी।

यह भी पढ़ें: आलमारी की तरह खुलेगा LG का यह डबल डोर फ्रिज, पुणे में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग

रॉय ने कहा, ओडिशा व पानागढ़ का काम एक साथ किया जा सकता है। पानागढ़ में कंपनी ने कंस्ट्रक्शन केमिकल, रेजिन व इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए 30 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की है। पश्चिम बंगाल में बर्जर के दो संयंत्र पहले से ही हैं। आगे कंपनी के प्रदर्शन पर रॉय ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी, मार्जिन में सुधार क्रमिक आधार पर देखने को मिलेगा। रॉय ने कहा कि चौथी तिमाही, तीसरी तिमाही से बेहतर रहेगी और वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही, वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही से बेहतर।

First Published - January 17, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट