facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

बदल जाएगी बाटा की रिटेल चाल

Last Updated- December 07, 2022 | 6:42 AM IST

बाटा इंडिया जो अपनी संस्थागत बिक्री पर ही कारोबार के विकास के लिए निर्भर है। कंपनी के चेयरमैन पी एम सिन्हा का कहना है कि कंपनी अगले तीन वर्षों में देशभर में 240 नए स्टोर खोलेगी।


कोलकाता में कंपनी की 75वीं आम वार्षिक बैठक के दौरान पी एम सिन्हा ने बताया कि कंपनी यह निवेश नकद संसाधनों के इस्तेमाल से करेगी। कंपनी इस वर्ष 60 नए स्टोर खोलेगी और अपने 30 मौजूदा स्टोरों में सुधार लाएगी, जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों की पसंद-नापसंद का ध्यान रखते हुए स्टोरों में बदलाव करते हुए उन्हें रीडिजाइन किया जाएगा।

उन्होंने बताया, ‘हम हर साल डिजाइन और मर्केंडाइज डिस्प्ले के मामले में अपने मौजूदा 30 स्टोरों को रीडिजाइन करेंगे। अब हम बड़े स्टोरों को जो 3 हजार से 10 हजार वर्गफुट के क्षेत्रफल में बनाए जाएंगे उन पर ध्यान देंगे। इनमें से अधिकतर स्टोर फ्रैंचाइजी स्टोर होंगे। हर स्टोर की आंतरिक साज सज्जा पर लगभग 2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।’

सिन्हा ने बताया, ‘हम हॉस्पिटल, मिलिट्री, फैक्टरी श्रमिकों और एयरलाइनों के लिए हम उनकी मांग के अनुसार जूते बनाते हैं। हम भारत में इस साल स्पोट्र्स शूज की नई शृंखला भी उतारेंगे, जो बाजार में मौजूद बेहतर स्पोट्र्सवीयर ब्रांडों को टक्कर देंगे।’

ये स्टोर बाजार के प्रमुख स्टोर, स्मार्ट और ट्रेंडी सिटी स्टोर, सुपर स्टोर और पारंपरिक फैमिली स्टोर के रिटेल मॉडल पर काम करेंगे। इससे कंपनी को उन शहरों या जगहों में भी अपने ग्राहकों को सेवाएं देने का मौका मिलेगा जहां फिलहाल कंपनी के स्टोर उपलब्ध नहीं हैं।

भारतीय फुटवियर का बाजार लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का है जो सालाना 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पुरुषों के फुटवियर का बाजार लगभग 50 प्रतिशत का है, जबकि महिलाओं के फुटवीयर 40 और बच्चों के फुटवियर का बाजार 10 प्रतिशत है। उद्योग का अनुमानों के अनुसार भारतीय फुटवियर खुदरा बाजार के 2008 से 2011 तक 20 प्रतिशत की तेज रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - June 19, 2008 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट