facebookmetapixel
1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्स

विमानन का परिदृश्य सकारात्मक

Last Updated- December 11, 2022 | 10:35 PM IST

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि उड़ानों में बढ़ोतरी, नई विमानन कंपनी का साल 2022 में आगाज और एयर इंडिया से बकाया वसूली के साथ उसके विमानन कारोबार का परिदृश्य सकारात्मक है।
देश की सबसे बड़ी र्ईंधन रिटेलर ने एक बयान में कहा, एयरलाइन ऑपरेटरों ने आईओसी का सारा बकाया चुका दिया है और अब वे तय शर्तों के अधीन हैं। एयर इंडिया ने भी तेल विपणन कंपनियों को 80 फीसदी से ज्यादा बकाया चुका दिया है। आईओसी को एयर इंडिया से 2,281 करोड़ रुपये मिले हैं। बाकी बची रकम के निपटान की प्रक्रिया चल रही है और एयर इंडिया को टाटा को सौंपे जाना है लिहाजा इस पर काम चल रहा है।
एयर इंडिया रोजाना तेल का भुगतान कर रही है लेकिन पिछला बकाया वर्षों से लंबित था। साल 2019 में तेल विपणन कंपनियों ने छह एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी को थोड़े समय तक तेल नहींं दिया था। र्ईंधन की आपूर्ति तब बहाल हुई जब एयरलाइन पिछला बकाया चुकाने के लिए हर महीने 100 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुआ।
समझा जाता है कि एयर इंडिया ने सरकार से रकम मिलने के बाद इस महीने 80 फीसदी से ज्यादा बकाए का निपटान कर दिया है। आईओसी ने कहा कि मौजूदा एटीएफ वॉल्यूम कोविड पूर्व स्तर के 80 फीसदी पर पहुंच गया है और कारोबार का परिदृश्य सकारात्मक है।
कंपनी ने कहा है कि हवाई परिवहन में बढ़ोतरी, भारत में बेड़े में हो रहा इजाफा, नए एयरपोर्ट खुलने और नई कंपनी आकाश का प्रवेश और जेट एयरवेज के दोबारा पटरी पर आने को देखते हुए विमानन कारोबार का परिदृश्य सकारात्मक और आशावादी नजर आ रहा है।
आईओसी के मुताबिक, एटीएफ वॉल्यूम में अप्रैल-नवंबर के दौरान सुधार कोविड पूर्व के स्तर का 57 फीसदी था और उम्मीद है कि यह कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा जब अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान 31 दिसंबर तक निलंबित है क्योंकि ओमीक्रोन का खतरा बढ़ रहा है। नागरिक विमानन मंत्रालय ने 15 दिसंबर से इसे बहाल करने की इजाजत दी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से की गई समीक्षा के बाद इस फैसले पर रोक लगा दी गई है।
तय अंतरराष्ट्रीय उड़ान 23 मार्च 2020 से निलंबित है क्योंकि कोरोना के प्रसार के कारण तब लॉकडाउन हो गया था। जुलाई 2020 से भारत ने हालांकि विभिन्न देशों से करार किया ताकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल किया जा सके।
रविवार को 611 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन भारत से व भारत के लिए हुआ, जो 2019 के जाड़े के सीजन के लिए मंजूर उड़ानों का करीब 50 फीसदी है।

First Published - December 27, 2021 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट