क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विमानन उद्योग वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में क्रमश: 15-20 और 10-15 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकता है।
इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में भारतीय विमानन उद्योग का शुद्ध नुकसान 17,000 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर 3,000 करोड़ रुपये से लेकर 5,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, क्योंकि विमानन कंपनियां इस उद्योग में मौजूदा समेकन के बाद यात्रियों की संख्या लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज कर रही हैं।
लीजर के साथ साथ बिजनेस सेगमेंट की यात्राओं के लिए बढ़ रही मांग की वजह से घरेलू हवाई यातायात में तेज सुधार आ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए इक्रा ने अनुमान जताया है कि उद्योग का राजस्व वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में 15-20 प्रतिशत तथा 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा।