facebookmetapixel
Republic Day 2026 Live: परेड थोड़ी देर में… कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के शौर्य की झलकStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगी

संस्थागत निवेशकों से मिलेगी VI, बॉन्ड के बदले इक्विटी हिस्सेदारी लेगी ATC

पिछले महीने VI के बोर्ड ने ऋण और इक्विटी के जरिये 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

Last Updated- March 19, 2024 | 10:41 PM IST
Vodafone Idea share price

रकम जुटाने की नई कवायद के तहत वोडाफोन आइडिया (वी) के अधिकारी बुधवार को सिंगापुर में संस्थागत निवेशकों से मुलाकात करेंगे। कंपनी ने यह जानकारी दी है। एक्सचेंजों की दी गई जानकारी में आर्थिक संकटों का सामना कर रही दूरसंचार कंपनी ने कहा कि बुधवार को सिंगापुर में संस्थागत निवेशकों के साथ एक-एक कर और सामूहिक बैठकें होंगी। इसी तरह की बैठक गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई में भी होगी।

कंपनी ने कहा कि निवेशकों के साथ बैठक के दौरान कीमतों को लेकर कोई अप्रकाशित संवेदनशील जानकारी नहीं दी जाएगी। पिछले महीने वी के बोर्ड ने ऋण और इक्विटी के जरिये 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। इसमें मौजूदा निवेशकों से भी 20 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी आधारित रकम भी शामिल है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्य अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रवर्तकों ने जो 20 हजार करोड़ रुपये लगाने की प्रतिबद्धता जताई है, वह अभी भी बरकरार है। कंपनी कई बार रकम जुटाने की अपनी बताई समयसीमा से चूक गई है। हालिया समयसीमा 31 दिसंबर, 2023 थी। मूंदड़ा ने पिछले साल कहा था कि बैंकों से जुटाई गई किसी भी नई रकम का उपयोग मौजूदा बकाया के भुगतान के बजाय पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) के अंत में वीआई पर 2.14 लाख करोड़ रुपये की लीज देनदारियों को छोड़कर सकल ऋण था। इसमें 1.38 लाख करोड़ रुपये की विलंबित स्पेक्ट्रम भुगतान द्नदारी भी शामिल था। इसके अलावा समायोजित सकल राजस्व के मद में 69,020 करोड़ रुपये की सरकार की देनदारी है।

बॉन्ड के बदले इक्विटी हिस्सेदारी लेगी एटीसी

मोबाइल टावर कंपनी एटीसी ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की तरफ से जारी 1,440 करोड़ रुपये के ऋण बॉन्ड को इक्विटी हिस्सेदारी में बदलने का विकल्प चुना है। कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को 1,600 करोड़ रुपये के वैकल्पिक परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) 21 अक्टूबर, 2022 को जारी किए थे। ये बॉन्ड बकाया भुगतान के बदले 10 रुपये प्रति इक्विटी के रूपांतरण मूल्य पर इक्विटी शेयरों में बदले जा सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘ओसीडी की शर्तों के अनुरूप एटीसी ने 18 मार्च, 2024 के अपने नोटिस के जरिये 14,400 बॉन्ड को 144,00,00,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने का अनुरोध किया। कंपनी एटीसी को ये इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।’

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 19, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट