facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Asian paints Q4 results: मजबूत मांग, घटती लागत के कारण मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा

Last Updated- May 11, 2023 | 4:49 PM IST
Asian Paints
Shutter Stock

इनपुट लागत में कमी और सजावटी पेंट की मजबूत मांग के बीच भारतीय पेंट निर्माता एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian paints) ने गुरुवार को चौथी तिमाही के लाभ में 45 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की। मुंबई स्थित कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही पर 12.34 अरब  रुपये  (150.9 मिलियन डॉलर) पर आ गया, जबकि एक साल पहले यह 8.5 अरब  रुपये था, जिसमें 1.16 अरब रुपये का खर्च शामिल था।

एशियन पेंट्स (Asian paints) के उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे तेल की कीमत 2022 में बहुत अधिक थी, जो 139.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। इसकी वजह से एशियन पेंट्स (Asian paints) के कच्चे माल की लागत में 21 फीसदी से अधिक की वृद्धि हो गई थी। हालांकि, अब कच्चे तेल की कीमत नीचे चली गई है जिससे कंपनी मुनाफे की राह पर लौट आई है। चौथी तिमाही के दौरान, कंपनी द्वारा कच्चे माल पर किए जाने वाले खर्च में लगभग 5 फीसदी की कमी आई।

विश्लेषकों का कहना है कि गर्मियां जल्दी शुरू होने के कारण पेंट कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कम बिक्री की भरपाई करने में कामयाब रहीं। गौर करने वाली बात है कि अक्टूबर-दिसंबर में बारिश की वजह से पेंट कंपनियों की सेल पर असर पड़ा था। ऑपरेशन से कंपनी की आमदनी 11 फीसदी बढ़कर 87.87 अरब रुपये हो गई।

Also Read: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव से फीकी रह सकती है पेंट शेयरों की चमक

अमित सिंगल, मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक, ने कहा कि कंपनी पिछले वर्ष की तुलना में अपने लाभ मार्जिन में सुधार करने में कामयाब रही है। क्योंकि इस दौरान उन्होंने मटेरियल को कैसे तैयार करके भेजते हैं उसमें सुधार किया है। साथ ही कच्चे माल की कीमतें घटने से भी मदद मिली है

एशियन पेंट्स (Asian paints) भारतीय पेंट्स उद्योग में एक प्रमुख कंपनी है, जिसकी लगभग आधी बाजार हिस्सेदारी है। इनका रेवेन्यू ज्यादातर डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट से आता है। वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद, एशियन पेंट्स (Asian paints) के शेयरों में लगभग 3 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने प्रति शेयर 21.25 भारतीय रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा की। एक अलग घोषणा में, एशियन पेंट्स के एक छोटे प्रतियोगी कंसाई नेरोलैक ने अपने तिमाही लाभ में बढ़िया वृद्धि दर्ज की, जो पिछली तिमाही की तुलना में लगभग चार गुना है।

First Published - May 11, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट