facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Ashok Leyland की UP सरकार के साथ डील, 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में बनेगा पहला प्लांट

चालू होने के बाद, यह देश में Ashok Leyland का सातवां और UP का पहला व्हीकल प्लांट होगा

Last Updated- September 15, 2023 | 4:12 PM IST
Ashok Leyland

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख भारतीय कंपनी और देश की दिग्गज कमर्शियल वाहन मैन्युफैक्चरर कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बड़ी डील की है। उत्तर प्रदेश में बस प्लांट स्थापित करने के लिए यूपी सरकार और कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह अशोक लीलैंड का पहला प्लांट होगा और कंपनी प्रदेश में ग्रीन मोबिलिटी पर ज्यादा फोकस करेगी।

यूपी में 1,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की योजना बना रही अशोक लीलैंड

अशोक लीलैंड अगले कुछ वर्षों में इस नई फैसिलिटी में 1000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बना रही है। इस साझेदारी के तहत, अशोक लीलैंड मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों के उत्पादन पर फोकस करेगी, जिसमें वर्तमान में उपलब्ध ईंधन के साथ-साथ उभरते वैकल्पिक ईंधन (emerging alternative fuels) द्वारा संचालित अन्य वाहनों को भी असेंबल करने की सुविधा होगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘यह वृद्धि भारत के भीतर जानी-मानी मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में हमारी तेजी से बढ़ती स्थिति को मजबूत करती है। उत्तर प्रदेश सरकार हमारे नेट जीरो मिशन के अनुरूप प्राइवेट सेक्टर के निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्सुक है। स्वच्छ सार्वजनिक और माल परिवहन के माध्यम से उत्सर्जन को कम करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम आने वाले वर्षों में डीजल बसों और कमर्शियल वाहनों के अपने पूरे बेड़े को इलेक्ट्रिक और अन्य वैकल्पिक ईंधन में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

धीरज हिंदुजा ने कहा- बढ़ेगा प्रदेश में रोजगार

अशोक लीलैंड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘जैसा कि हम इस वर्ष अशोक लीलैंड की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, राज्य में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना भविष्य की कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम उत्तर प्रदेश में वेंचर करने के लिए उत्साहित हैं, और हमें विश्वास है कि यह नई फैसिलिटी भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने और टिकाऊ गतिशीलता को बढ़ावा देने के हमारे साझा उद्देश्यों में सकारात्मक योगदान देगी।

शुरुआत में हर साल होगा 2,500 बसों का उत्पादन, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन का होगा प्रोडक्शन

ऑपरेशन शुरू होने पर, मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में शुरू में प्रति वर्ष 2500 बसों का उत्पादन करने की क्षमता होगी। कंपनी का इरादा अगले दशक में प्रति वर्ष 5000 वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए धीरे-धीरे कैपासिटी को बढ़ाने का है क्योंकि अगले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक और अन्य प्रकार की बसों की मांग काफी बढ़ने की उम्मीद है। चालू होने के बाद, यह देश में अशोक लीलैंड का सातवां व्हीकल प्लांट होगा।

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेनु अग्रवाल ने कहा, ‘अशोक लीलैंड का साल 2048 तक नेट जीरो हासिल करने का मिशन उत्तर प्रदेश में इस प्लांट को स्थापित करने के लिए कई अहम कदमों में से एक है। उत्तर प्रदेश न केवल हमारे देश के सबसे बड़े और सबसे गतिशील राज्यों में से एक है, बल्कि पर्यावरण और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में भी बहुत दृढ़ है। उन्होंने कहा, बाजार में जिस तरह से मांग बढ़ेगी उसके आधार पर, अशोक लीलैंड का इरादा अगले कुछ वर्षों में इस नई फैसिलिटी में 1000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का है।’

First Published - September 15, 2023 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट