facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Ashok Leyland ने यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का किया भूमिपूजन, 2500 वाहन बनाने की है क्षमता

Ashok Leyland EV Plant UP: यह प्लांट रोजगार पैदा करेगा और भारत में टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगा।

Last Updated- February 20, 2024 | 4:48 PM IST
Ashok Leyland- अशोक लीलैंड

मंगलवार को, भारत के टॉप कमर्शियल वाहन निर्माता और हिंदुजा समूह का हिस्सा Ashok Leyland ने उत्तर प्रदेश में भूमि पूजन के साथ अपने नए प्लांट का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में ईको-फ्रेंडली कमर्शियल वाहन बनाए जाएंगे।

यह भारत में अशोक लीलैंड का सातवां प्लांट है

नया प्लांट मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसें बनाएगा लेकिन इसमें विभिन्न वैकल्पिक ईंधन वाले वाहन भी तैयार किए जा सकते हैं। यह भारत में Ashok Leyland का सातवां प्लांट होगा। शुरुआत में, यह हर साल 2,500 वाहन बना सकता है, लेकिन इलेक्ट्रिक और अन्य वाहनों की बढ़ती मांग के कारण वे अगले 10 सालों में इसे दोगुना करने की योजना बना रहे हैं।

लखनऊ के कानपुर रोड स्थित नई फैक्ट्री स्थल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया। मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 70 एकड़ को कवर करेगी और विश्व स्तर पर Ashok Leyland की सबसे मॉर्डन और पर्यावरण के अनुकूल फैक्ट्री होगी।

Also Read: Honda Activa Sales: एक बार फिर Honda Activa ने मारी बाजी, Ola स्कूटर का भी दबदबा कायम

नए प्लांट से मिलेगा रोजगार

Ashok Leyland के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ने कहा कि शिलान्यास समारोह उत्तर प्रदेश में कंपनी के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। एक बार चालू होने के बाद, यह सुविधा रोजगार पैदा करेगी और भारत में टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगी। वे इस नए प्लांट के साथ नवाचार और अपने जीरो एमिशन गोल को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Ashok Leyland के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा कि नई फैसिलिटी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देगी। वे ईको-फ्रेंडली परिवहन का समर्थन करने और हरित भविष्य बनाने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रकों और बसों पर फोकस कर रहे हैं।

राज्य में रजिस्टर्ड EV की अधिक संख्या को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में Ashok Leyland की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। यह ईको-फ्रेंडली परिवहन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नया प्लांट Ashok Leyland के लिए एक रणनीतिक कदम है, जो राज्य की ग्रीन मोबिलिटी क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

First Published - February 20, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट