facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Ashneer Grover और BharatPe मामले में दिल्ली पुलिस ने ग्रोवर एंड फैमिली के खिलाफ दर्ज किया 81 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस

Last Updated- May 11, 2023 | 12:53 PM IST
Ashneer Grover withdraws the petition filed against the board of directors of BharatPe Ashneer Grover ने BharatPe के निदेशक मंडल के खिलाफ दायर याचिका ली वापस

Ashneer Grover BharatPe Case: भारतपे और अशनीर ग्रोवर विवाद में आर्थिक अपराध शाखा ने ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में नया केस दर्ज किया है। ये FIR भारतपे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज की है।

आर्थिक अपराध शाखा ने 10 मई को भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उनके परिवार के कुछ सदस्यों, जिसमें दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन का नाम शामिल है, इन सबके खिलाफ 81 करोड़ के फ्रॉड के आरोप में केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला
भारतपे और अशनीर के बीच ये विवाद बीते एक साल से चल रहा है। सबसे पहले अशनीर ग्रोवर की एक प्राइवेट बैंक के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, इसके बाद ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को हेरा-फेरी के आरोपों में कंपनी ने हटा दिया था।

इन दोनों मामलों के बाद अशनीर ग्रोवर ने भी 1 मार्च, 2022 को भारतपे कंपनी से रिजाइन दे दिया था। ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन पर आरोप थे कि उन्होंने कंपनी के पैसों का गलत इस्तेमाल अपने निजी कामों के लिए किया। माधुरी पर आरोप हैं कि उन्होंने कंपनी के फंड का इस्तेमाल अपने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, खरीदारी पर्सनल यात्राओं के लिए किया।

इसके अलावा, दिसंबर, 2022 में भारतपे ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कंपनी के फंड में भारी हेराफेरी को लेकर सिविल और क्रिमिनल कार्यवाही शुरू की थी।

First Published - May 11, 2023 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट