कंपनियां

क्या Google में फिर मंडरा रहे हैं छंटनी के बादल? CEO Sundar Pichai ने दिया ये जवाब

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 13, 2023 | 1:53 PM IST

ग्लोबल स्तर आर्थिक मंदी का खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में कई कंपनियां कॉस्ट कटिंग करने के लिए छंटनी कर रहीं हैं। हाल ही में मेटा (Meta) ने छंटनी हुई थी, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टेक जाइंट Google भी फिर से छंटनी शुरू कर सकता है। बता दें कि इस साल जनवरी में, Google ने अपने 6 फीसदी कर्मचारियों के को निकालने का फैसला लिया था ।

गूगल में फिर से छंटनी को लेकर कंपनी की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए कंपनी में और छंटनी की ओर इशारा किया है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर इस पर कमेंट नहीं किया है।

Google CEO Sundar Pichai

सीईओ पिचाई ने कहा, “हम अभी कई सारे अवसरों पर ध्यान दे रहे हैं, जो अभी हमारे पास हैं । मुझे लगता है कि बहुत काम बाकी है। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है और यह अब हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है।”

पिचाई के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), चैटबॉट बार्ड, जीमेल और गूगल डॉक्स में बदलाव किया जाएगा।

सीईओ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हम अभी Google के काम के हर पहलू पर गौर कर रहे हैं और इसके लागत आधार को स्थायी रूप से करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गूगल का लक्ष्य अपनी एफीसेंसी को 20 फीसदी तक बढ़ाने की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Google को हाल के दिनों में किए गए सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत है।

जनवरी में हुई छंटनी को लेकर पिचाई ने कहा था कि नौकरी में कटौती का फैसला काफी विचार-विमर्श करने के बाद की गई थी। बता दें कि Google ने जनवरी में 12 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था।

First Published : April 13, 2023 | 12:30 PM IST