रियल एस्टेट

श्रीराम प्रॉपर्टीज का आवासीय परियोजना के लिए करार

लगभग सात एकड़ में फैली यह परियोजना उत्तर बेंगलूरु में 15 एकड़ के बड़े प्रमुख भू-खंड का हिस्सा है। इसके अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 27) में शुरू होने की उम्मीद है।

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- October 27, 2025 | 9:51 PM IST

बेंगलूरु की रियल एस्टेट डेवलपर श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड (एसपीएल) ने उत्तर बेंगलूरु के येलहंका में प्रीमियम रो हाउसिंग परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौता (जेडीए) किया है। इसका अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) लगभग 600 करोड़ रुपये है।

लगभग सात एकड़ में फैली यह परियोजना उत्तर बेंगलूरु में 15 एकड़ के बड़े प्रमुख भू-खंड का हिस्सा है। इसके अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 27) में शुरू होने की उम्मीद है। शहर के सबसे लोकप्रिय सूक्ष्म बाजारों में से एक में रणनीतिक रूप से मौजूद इस आगामी विकास परियोजना को आधुनिक वास्तुकला और पर्यावरण अनुकूल डिजाइन के सिद्धांतों के मिले-जुले रूप के साथ बनाया गया है।

श्रीराम प्रॉपर्टीज के उपाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट) अक्षय मुरली ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अच्छे घर आरामदेह होने चाहिए और उनका लोगों, जगह और प्रकृति के साथ जुड़ाव होना चाहिए। हमारी येलहंका परियोजना इसी दर्शन को साकार करती है, जिसमें सुरुचिपूर्ण डिजाइन, आधुनिक सुविधाओं और हरे-भरे परिवेश का संयोजन है जो आज के समझदार खरीदारों के लिए अच्छा जीवन अनुभव मुहैया कराता है।’

मुरली ने कहा, ‘येलहंका का दमदार बुनियादी ढांचा विकास और नए बन रहे बायोडायवर्सिटी पार्क से निकटता इसे प्रीमियम रो हाउस के मामले में बेहतरीन जगह बनाती है। हमें विश्वास है कि यह विकास उत्तर बेंगलूरु के आवासीय परिदृश्य को नई परिभाषा देगा।’

सितंबर में इस रियल एस्टेट कंपनी ने उत्तर बेंगलूरु में 6.5 एकड़ जमीन के लिए एक और संयुक्त विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि लगभग 500 करोड़ रुपये के संभावित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) वाली प्रीमियम आवासीय परियोजना शुरू की जा सके। यह परियोजना येलहंका में आगामी बड़े स्टेट पार्क के निकट स्थित है और इसे वित्त वर्ष 27 के दौरान शुरू किए जाने की संभावना है।

First Published : October 27, 2025 | 9:46 PM IST