रेडिसन होटल ग्रुप (Radisson Hotel Group) ने भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। भारत उसके प्रमुख बाजारों में शुमार है। वैश्विक होटल ब्रांड ने सोमवार को बयान में बताया कि यहां उसके 200 तक होटल हो गए हैं। इनमें पिछले 18 महीने में किए गए 59 नए अनुबंध शामिल हैं। कंपनी की 95 से ज्यादा देशों में मौजूदगी है और साल 2030 तक वह भारत में 500 होटल खोलने की राह पर है।
बयान में कहा गया है कि वर्तमान में इस क्षेत्र में इसके 130 होटल चालू हैं और 70 निर्माणाधीन हैं। इससे देश में अग्रणी, स्वाभाविक रूप से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटर के रूप में उसकी स्थिति मज़बूत होती है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र कंपनी के विकास को रफ्तार दे रहा है। चीन में साल 2025 तक 130 होटलों के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं और वे शुरू हो गए हैं। इससे इस क्षेत्र में कुल 300 होटलों की संख्या हो जाएगी।
आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की परामर्श कंपनी होटलिवेट की अक्टूबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में मौजूदा होटलों की संख्या के मामले में ब्रसेल्स की यह कंपनी अमेरिकी होटल ब्रांड मैरियट इंटरनैशनल और टाटा समूह की आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के बाद तीसरे स्थान पर है। साल 2025 में रेडिसन होटल समूह ने अब तक 47 नए शहरों में विस्तार किया है। होटलिवेट की साल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार रेडिसन होटल समूह की भारत के 81 शहरों में उपस्थिति है और वह दूसरेस स्थान पर है। इसकी तुलना में आईएचसीएल की उपस्थिति 103 शहरों में है।
रेडिसन होटल ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष और वैश्विक मुख्य विकास अधिकारी अली यूनुस ने कहा, ‘इस वर्ष अब तक रेडिसन होटल ग्रुप ग्राहकों और मालिकों के लिए उत्कृष्टता के अपने प्रयास में सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘होटलों की शुरुआत को साल 2025 में व्यावसायिक और अवकाश के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों के अनुसार सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।’