facebookmetapixel
PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीन

अपोलो हॉस्पिटल्स 4 साल में करेगी 6100 करोड़ रुपये का निवेश

इस निवेश में मुंबई के वर्ली में 575 बेड वाला अस्पताल और चेन्नई की ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर 600 बेड का अस्पताल शामिल है।

Last Updated- November 03, 2024 | 11:38 PM IST
Apollo Hospitals Block Deal

देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स ने अगले चार साल के दौरान करीब 6,100 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश देश में 11 शहरों में 3,512 बेड जोड़ने के बारे में है। इसमें मुंबई के वर्ली में 575 बेड वाला अस्पताल और चेन्नई की ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर 600 बेड का अस्पताल शामिल है।

कंपनी ने शनिवार को वर्ली में एक प्रमुख स्थान पर बनाए जाने वाले 500 बेड के अस्पताल के निर्माण और संचालन के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर किए।

नवी मुंबई में अपनी मौजूदा मल्टीस्पेशलिटी सुविधा और अपने क्लीनिक नेटवर्क के साथ इस अस्पताल के बाद अपोलो हॉस्पिटल्स मुंबई का प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बनने जा रहा है जो मुंबई के लोगों की हर स्वास्थ्य सेवा की जरूरत को पूरा करेगा। अन्य परियोजनाओं में वाराणसी (400 बिस्तर), लखनऊ (200), पुणे में रॉयल मधोल (400), कोलकाता में सोनारपुर (270), हैदराबाद में गाचीबावली (375), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुड़गांव (510), मल्लेश्वरम और मैसूर विस्तार (140) तथा दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी (42) शामिल हैं।

अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी ने कहा, ‘मुंबई और लखनऊ में अपने विस्तार के साथ हम पूरे भारत में शीर्ष गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा रहे हैं।’

11 स्थानों पर इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 6,100 करोड़ रुपये के आसपास है। इसमें से अब तक 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भूमि अधिग्रहण, सुरक्षा जमा और परियोजना विकास पर खर्च की जा चुकी है। अगले तीन से चार वर्षों में व्यय की जाने वाली शेष परियोजना लागत लगभग 4,400 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है जिसे मुख्य रूप से मौजूदा कोष और आंतरिक संसाधनों से जुटाया जाएगा।

अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘हरेक नई इकाई के साथ हम देश के लोगों को उपचार के उच्चतम मानक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। हमारा मिशन प्रत्येक भारतीय को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराना है और हमारी विस्तार रणनीति उस वादे का प्रमाण है।

उम्मीद है कि मुंबई अस्पताल चार साल में चालू हो जाएगा। यह आधुनिक डायग्नोस्टिक स्क्रीनिंग, अत्याधुनिक सर्जिकल देखभाल, जिसमें अत्याधुनिक रोबोटिक्स शामिल हैं तथा कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गहन देखभाल और अन्य विशेषज्ञताओं में व्यापक उच्च-स्तरीय उपचारों को एकीकृत करते हुए संपूर्ण स्वास्थ्य को फिर से परिभाषित करेगा।

मुंबई इकाई के अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ में अपने मौजूदा अस्पताल का विस्तार करते हुए 200 और बेड जोड़कर इसे 500 बेड़ तक करने जा रहा है। इसके लिए उसने हाल में अपने मौजूदा अस्पताल के पास 1.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जहां यह सुविधा विकसित की जाएगी। यह विस्तार तीन साल में पूरा हो जाएगा।

First Published - November 3, 2024 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट