facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Apollo Hospitals: विस्तार की राह पर अपोलो हॉस्पिटल्स

अपोलो ह़ॉस्पिटल्स अपोलो हेल्थको की मूल कंपनी है।

Last Updated- May 31, 2024 | 10:18 PM IST
Apollo Hospitals

अपोला ह़ॉस्पिटल्स कारोबार विस्तार की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह मुंबई और बेंगलूरु जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। एक महीने पहले निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनैशनल और अपोलो हेल्थको ने एक समझौता किया था। इसके बाद ओपोल ह़ॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (एएचईएल) ने कारोबार विस्तार करने की बात कही है। अपोलो ह़ॉस्पिटल्स अपोलो हेल्थको की मूल कंपनी है।

कंपनी मुंबई में 500 बिस्तरों वाले दो अस्पताल तैयार करेगी। इन पर कंपनी लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। बेंगलूरू मे भी कंपनी 400-500 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरू करेगी। एडवेंट और अपोलो हेल्थको के बीच निवेश संबंधी एक समझौता हुआ है। इसके तहत एडवेंट अपोलो हेल्थको में 2,475 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस सौदे के माध्यम से एएचईएल को 890 करोड़ रुपये मिले हैं जिनका इस्तेमाल कारोबार विस्तार के लिए होगा।

कंपनी अगले तीन वर्षों के दौरान लगभग 3,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करना चाहती है और इसके बूते वह अपने अस्पतालों में 2,400 बिस्तर और बढ़ाएगी। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी कृष्णन अखिलेश्वरन ने कहा, ‘सभी शहरी क्षेत्रों में हम 400 से 500 बिस्तरों वाले अस्पताल शुरू करना चाहते हैं। मुंबई में प्रत्येक बिस्तर पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुंबई में हम 500 बिस्तर वाले अस्पताल शुरू करेंगे।‘

अपोलो ग्रुप के प्रवर्तकों के स्वामित्व वाली थोक वितरण कंपनी कीम्ड का विलय भी अपोलो हेल्थको के साथ होगा। अखिलेश्वरन ने कहा, ‘यह विलय अगले 24 से 30 महीनों के बीच हो जाएगा। अगली छह से आठ तिमाहियों में अपोलो ट्वेंटी फोर सेवन भी लगभग फायदे की स्थित में आ जाएगी। ऐसा होने पर हेल्थको खुद का एक बड़ा कारोबार बन जाएगा।

कीम्ड के विलय के बाद कारोबार बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। तीन वर्षों में यह एक एकीकृत दवा वितरण कंपनी बन जाएगी।‘ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एएचईएल का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 258 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - May 31, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट