ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर Morgan Stanley Capital International (MSCI) ने अदाणी ग्रुप की चार 4 कंपनियों के सिक्योरिटीज के फ्री-फ्लोट स्टेटस में कटौती की है, जो ग्रुप के MSCI Emerging Market Index में वेटेज (weightage) को प्रभावित करेगा। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि MSCI ने अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और ACC के फ्री-फ्लोट स्टेटस को कम कर दिया है। MSCI के एमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में इन चार कंपनियों का कंबाइंड वेटेज 30 जनवरी तक 0.4 फीसदी था।
अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों की फ्री-फ्लोट स्टेटस पहले जैसे ही है। यह बदलाव एक मार्च से लागू होगा। फ्री-फ्लोट किसी भी सिक्योरिटी का वह हिस्सा होता है जो इंटरनेशनल इनवेस्टर्स के खरीद फरोख्त के लिए उपलब्ध होता है।
अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,734.60 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है। अदाणी पावर का शेयर पांच फीसदी गिरकर इसके निचले स्तर 164.30 रुपये प्रति शेयर रह गया। इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस भी शुरुआती कारोबार में पांच-पांच फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। एनडीटीवी के शेयर 2.56 फीसदी गिरकर 211 रुपये पर और एसीसी के शेयर 0.84 फीसदी गिरकर 1,900.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
हालांकि अदाणी समूह की तीन कंपनियां- कंपनियां-अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 1.98 फीसदी बढ़कर 593.60 रहा, अंबुजा सीमेंट्स 1.09 फीसदी उछलकर 361.90 रुपये और अदाणी विल्मर का शेयर 1.10 फीसदी बढ़कर 445.15 रुपये पर पहुंच गया।