facebookmetapixel
Aadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे

Adani को एक और झटका ! MSCI ने अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के फ्री-फ्लोट स्टेटस में की कटौती

Last Updated- February 10, 2023 | 12:40 PM IST
Gautam Adani

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर  Morgan Stanley Capital International (MSCI) ने अदाणी ग्रुप की चार 4 कंपनियों के सिक्योरिटीज के फ्री-फ्लोट स्टेटस में कटौती की है, जो ग्रुप के MSCI Emerging Market Index में वेटेज (weightage) को प्रभावित करेगा। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि MSCI ने अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और  ACC के फ्री-फ्लोट स्टेटस को कम कर दिया है। MSCI के एमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में इन चार कंपनियों का कंबाइंड वेटेज 30 जनवरी तक 0.4 फीसदी था।

अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों की फ्री-फ्लोट स्टेटस पहले जैसे ही है। यह बदलाव एक मार्च से लागू होगा।  फ्री-फ्लोट किसी भी सिक्योरिटी का वह हिस्सा होता है जो इंटरनेशनल इनवेस्टर्स के खरीद फरोख्त के लिए उपलब्ध होता है।

अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,734.60 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है। अदाणी पावर का शेयर पांच फीसदी गिरकर इसके निचले स्तर 164.30 रुपये प्रति शेयर रह गया। इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस भी शुरुआती कारोबार में पांच-पांच  फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। एनडीटीवी के शेयर 2.56 फीसदी गिरकर 211 रुपये पर और एसीसी के शेयर 0.84 फीसदी गिरकर 1,900.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

हालांकि अदाणी समूह की तीन कंपनियां- कंपनियां-अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 1.98 फीसदी बढ़कर 593.60 रहा, अंबुजा सीमेंट्स 1.09 फीसदी उछलकर 361.90 रुपये और अदाणी विल्मर का शेयर 1.10 फीसदी बढ़कर 445.15 रुपये पर पहुंच गया।

 

First Published - February 10, 2023 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट