रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीदेगी एमेजॉन!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:20 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी खुदरा कारोबार इकाई में अमेरिका की कंपनी एमेजॉन को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से गुरुवार को यह खबर दी। सूत्र के अनुसार अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी का रिलायंस समूह अपनी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए एमेजॉन से बातचीत कर रहा है। सूत्र के अनुसार दोनों कंपनियों में 20 अरब डॉलर में यह सौदा हो सकता है। खबर के अनुसार दोनों कंपनियों में इस सौदे को लेकर चर्चा हुई है और एमेजॉन ने रिलायंस रिटेल में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। रिलायंस और एमेजॉन दोनों ने सौदे की खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। यह भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा हो सकता है।
रिलायंस ने ई-मेल से भेजे जवाब में कहा,’कंपनी बाजार या मीडिया में लग रहे कयासों पर टिप्पणी नहीं करती है। हम इस सौदे की न पुष्टि कर रहे हैं और न ही इनकार।’ कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भी ऐसी ही प्रतिक्रिया भेजी। हाल में ही रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर समूह का अधिग्रहण किया है। फ्चूयर में एमेजॉन ने भी निवेश किया था। बुधवार को आरआईएल ने सिल्वर लेक को रिलायंंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। 

First Published : September 10, 2020 | 11:13 PM IST