अमेरिका की खुदरा प्रमुख एमेजॉन के साथ मुकदमा लड़ रही फ्यूचर रिटेल (एफआरएल) ने दावा किया है कि एमेजॉन के अधिकारी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) पर धौंस जमाने की कोशिश में सीसीआई की सुनवाई छोड़ गए हैं।
स्टॉक एक्सचेंजों को लिखे पत्र में फ्यूचर ने कहा कि उसका मानना है कि सीसीआई एमेजॉन की इस अखड़ता से नहीं डरेगा और एमेजॉन के खिलाफ अपने कारण बताओ नोटिस के संबंध में कानून और विनियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। एफआरएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा है कि एमेजॉन के वकीलों नियमों की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए और भारतीय वैधानिक नियामक प्राधिकरण का पूरी तरह निरादर करते हुए इस मामले पर बहस करने से इनकार कर दिया है और सीसीआई पर धौंस जमाने के प्रयास में कार्यवाही छोड़कर चले गए। 24 नवंबर को सीसीआई की सुनवाई में एमेजॉन ने इस याचिका पर व्यक्तिगत सुनवाई रोकने की कोशिश की थी कि उन्होंने 16 नवंबर के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है।
