facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

अमर राजा ग्रुप की विदेश में कारोबार बढ़ाने की योजना, लेड एसिड बैटरी की बिक्री में वृद्धि पर भी नजर

यह अ​धिग्रहण और क्षमता विस्तार के जरिये पश्चिम एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर और बाजार में मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

Last Updated- June 12, 2023 | 9:14 PM IST
Net profit of Rs 249 crore in three months, shares rose 150 percent in one year; The company has links with CM Chandrababu Naidu तीन महीने में 249 करोड़ हुआ नेट मुनाफा, 1 साल में 150 फीसदी चढ़े शेयर; CM चंद्रबाबू नायडू से है कंपनी का लिंक

ऐसे समय में जब बैटरी उद्योग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर बड़ा दांव लगा रहा है, तब 12 हजार करोड़ रुपये वाला अमर राजा ग्रुप (Amara raja group) लेड-एसिड बैटरी खंड में मौजूदगी बढ़ाने के लिए कमर कस रहा है।

यह अ​धिग्रहण और क्षमता विस्तार के जरिये पश्चिम एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर और बाजार में मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

कंपनी ने लेड एसिड खंड में बिक्री को पांच साल के दौरान मौजूदा 1.2 अरब डॉलर से 150 प्रतिशत बढ़ाकर तीन अरब डॉलर करने की कार्य योजना तैयार की है। अमर राजा के पास भारत में दूसरा सबसे बड़ा लेड-एसिड बैटरी ब्रांड अमरॉन है और वैश्विक स्तर पर लगभग 2.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है।

कंपनी ने लिथियम सेल और बैटरी पैक मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्टरी की स्थापना तेलंगाना में की है और इसके जरिये इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की योजना का भी खाका खींचा है। कंपनी ने पहले कहा था कि वह तेलंगाना में आरऐंडडी की स्थापना और लिथियम आयन बैटरी के लिए ग्रीनफील्ड विनिर्माण केंद्र पर पर अगले 10 साल में 9,500 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है।

कंपनी की 80 देशों में कारोबार फैलाने की योजना

अमर राजा के कार्यकारी निदेशक हर्षवर्धन गोरीनेनी ने कहा, ऑटोमोटिव व इंडस्ट्रियल कारोबार के कुल राजस्व में करीब 12 फीसदी अंतरराष्ट्रीय कारोबार से हासिल होता है। हम 50 से ज्यादा देशों में हैं और हमारी योजना वित्त वर्ष 28 तक इसे बढ़ाकर 80 करने की योजना है। हम दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिमी अफ्रीका में संकेंद्रित होना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि कंपनी ब्राउनफील्ड विस्तार में आशावादी तरीके पर विचार कर रही है और मुख्य रूप से पश्चिम एशिया पर नजर है। पश्चिम एशिया में भारतीय बैटरी विनिर्माताओं पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगती है।

वित्त वर्ष 22-23 में कंपनी की परिचालन आय 19 फीसदी बढ़कर 10,386 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने ऑटोमोटिव बैटरीज व इंडस्ट्रियल बैटरीज के वॉल्यूम में क्रमश: करीब 13 फीसदी व 12 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर व लिथियम बैटरी पैक से राजस्व तीन गुना बढ़ गया।

First Published - June 12, 2023 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट