facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

एलाई लिली लाएगी मोटापा घटाने की दवा

अमेरिका की दिग्गज दवा कंपनी एलाई लिली अगले साल भारत में मोटापा कम करने और मधुमेहरोधी दवा टरजेपाटाइड अथवा मॉनजारो पेश करने की योजना बना रही है।

Last Updated- December 09, 2024 | 10:40 PM IST
Eli Lilly will launch a drug to reduce obesity

अमेरिका की दिग्गज दवा कंपनी एलाई लिली अगले साल भारत में मोटापा कम करने और मधुमेहरोधी दवा टरजेपाटाइड अथवा मॉनजारो पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि वह इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी और उचित रखेगी।

कंपनी के प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि उन्हें टाइप 2 मधुमेह और मोटापा दोनों के लिए मार्केटिंग अधिकार मिल गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘अन्य जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद हमारा लक्ष्य साल 2025 तक भारत में टिरजेपेटाइड पेश करने
का है।’

कीमत के मसले पर प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने अभी तक भारत में टरजेपाटाइड की कीमत तय नहीं की है। लेकिन लिली पक्का करेगी कि यह दवा जरूरतमंदों को हमेशा किफायती कीमत पर मिली रहे।

भारत में टरजेपाटाइड के लिए हमारी कीमत रणनीति प्रतिस्पर्धी और उचित रहेगी जो दवा के प्रभाव और टाइप 2 मधुमेह और मोटापे के इलाज में ज्यादा खर्च को कम करमे में मदद करती है।’

मधुमेह और मोटापा भारत में बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हैं जिसका लोगों की सेहत और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। भारत में मधुमेह के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच, लिली की प्रतिद्वंद्वी डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क भी भारत में जल्द ही मोटापा कम करने की दवा वीगोवी लाने पर काम कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी साल 2026 तक वीगोवी को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि, नोवो नॉर्डिस्क ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

First Published - December 9, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट