facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

DTH सेक्टर में दूसरी बड़ी डील नहीं बन पाई, Airtel और Tata ने बातचीत तोड़ी

एयरटेल ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकल पाया, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

Last Updated- May 04, 2025 | 11:13 AM IST
Bharti Airtel
Representative Image

भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (DTH) कारोबार के मर्जर को लेकर चल रही बातचीत को खत्म कर दिया है। यह जानकारी शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दी गई फाइलिंग में दी गई।

एयरटेल ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकल पाया, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच डीटीएच कारोबार के संभावित विलय को लेकर चल रही बातचीत अब खत्म हो गई है। एयरटेल ने जानकारी दी है कि दोनों कंपनियां किसी संतोषजनक नतीजे पर नहीं पहुंच पाईं, इसलिए आपसी सहमति से यह बातचीत बंद कर दी गई है।

इससे पहले, 26 फरवरी 2025 को भारती एयरटेल ने बताया था कि वह टाटा ग्रुप के डीटीएच कारोबार ‘टाटा प्ले लिमिटेड’ को अपनी सहायक कंपनी ‘भारती टेलीमीडिया लिमिटेड’ में मिलाने को लेकर बातचीत कर रही है।

टाटा ग्रुप का डीटीएच बिजनेस टाटा प्ले लिमिटेड के तहत आता है, जबकि एयरटेल की डीटीएच सेवाएं भारती टेलीमीडिया के जरिए दी जाती हैं। यह मर्जर टाटा ग्रुप और सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली एयरटेल के बीच हो सकता था, लेकिन अब इसे लेकर आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इस साल की शुरुआत में एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया था, “हम सूचित करना चाहते हैं कि भारती एयरटेल और टाटा समूह के बीच आपसी बातचीत हो रही है, जिसमें टाटा समूह की डीटीएच सेवा (टाटा प्ले लिमिटेड) और एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया के संभावित विलय पर चर्चा की जा रही है। यह सौदा सभी पक्षों की सहमति के अनुसार तय किया जाएगा।”

हालांकि, उस वक्त इस संभावित डील से जुड़ी कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की गई थी। अगर यह सौदा पूरा हो जाता, तो डीटीएच क्षेत्र में यह डिश टीवी और वीडियोकॉन डी2एच के 2016 के विलय के बाद दूसरी बड़ी मर्जर डील होती।

Zee-Sony मर्जर भी हुई थी रद्द

इस बीच, मीडिया और मनोरंजन जगत की एक और बड़ी डील – Zee-Sony मर्जर – भी इसी जनवरी 2024 में टूट चुकी है। करीब दो साल की बातचीत के बाद Sony ने 22 जनवरी 2024 को इस डील को रद्द कर दिया। Sony का कहना था कि Zee कुछ जरूरी शर्तें पूरी नहीं कर सका, जिनमें कैश की उपलब्धता और वाणिज्यिक सतर्कता की कमी जैसी बातें शामिल थीं।

इसके अलावा, मर्जर के बाद बनी कंपनी के नेतृत्व को लेकर भी मतभेद थे। Sony, पुनीत गोयनका को नई इकाई का प्रमुख बनाए जाने को लेकर आश्वस्त नहीं था, क्योंकि उनके खिलाफ SEBI की जांच जारी थी।

इस तरह, जहां एक ओर DTH सेक्टर की Airtel-Tata डील अब बंद हो गई है, वहीं दूसरी ओर कंटेंट और ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र की बड़ी Zee-Sony डील भी नियामकीय और प्रबंधन संबंधी अड़चनों की वजह से रद्द हो चुकी है।

First Published - May 4, 2025 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट