facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Airtel ने जम्मू-कश्मीर में Wi-Fi सेवाओं का जाल बिछाया, शेयर उछलकर 52-सप्ताह के हाई पर पहुंचें; इटली की डील से भी मिला बूस्ट

Bharti Airtel stock hits 52-week high: इस विस्तार से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 11 लाख नए घरों को कवर करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- September 12, 2024 | 4:58 PM IST
Airtel Recharge Plan

Bharti Airtel stock hits 52-week high: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल के शेयरों में आज, 12 सितंबर को शानदार तेजी देखी गई। गुरुवार के इंट्राडे कारोबार में NSE पर, टेलीकॉम कंपनी के शेयर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 1,628.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। BSE पर, एयरटेल के शेयर 3.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1638.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के सभी 22 जिलों में अपनी घरेलू वाई-फाई सेवा के विस्तार की घोषणा के बाद आई।

जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में Airtel 11 लाख घरों को करेगी कवर

इस विस्तार से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 11 लाख नए घरों को कवर करने में मदद मिलेगी। एयरटेल में जम्मू और कश्मीर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल वाई-फाई अब दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के हर कोने में पहुंच चुका है। एयरटेल वाई-फाई के साथ ग्राहक 22+ ओटीटी प्लेटफॉर्म, 350+ टेलीविजन चैनल और एक विश्वसनीय हाई-स्पीड वायरलेस वाई-फाई सेवा का आनंद उठा सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 699 रुपये प्रति माह है। हमें उम्मीद है कि ग्राहक इसका भरपूर लाभ उठाएंगे और अंतहीन मनोरंजन का आनंद लेंगे।”

Airtel का मार्केट कैप 9.09 लाख करोड़ रुपये

कंपनी ने एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने जुलाई 2024 में हासिल किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है। 1800 बैंड पर अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज़ के वितरण से एयरटेल की 4G नेटवर्क क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे चंडीगढ़ और पंजाब में ग्राहकों के लिए डेटा स्पीड और वॉयस क्वालिटी में सुधार होगा। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 9.09 लाख करोड़ रुपये है।

Airtel ने इटली की टेलीकॉम कंपनी Sparkle से मिलाया हाथ

एयरटेल के शेयरों में तेजी का दूसरा कारण इटली की टेलीकॉम कंपनी के साथ हुई डील रही। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसकी बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस ने आज एशिया और यूरोप के बीच विविध कम विलंबता मार्ग (low latency route) पर अतिरिक्त क्षमता के लिए इटली की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर स्पार्कल (Sparkle) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Also read: Paytm की AGM में CEO विजय शर्मा का ऐलान, बोले- ‘कोर बिजनेस पर फोकस, मुनाफा जल्द हासिल करने की उम्मीद’

समझौते के तहत, एयरटेल ब्लू-रमन सबमरीन केबल सिस्टम पर स्पार्कल से क्षमता लेगा, जो भारत को इटली से जोड़ेगा। कंपनी ने आज कहा कि इस अतिरिक्त क्षमता के साथ, एयरटेल भारत और पड़ोसी देशों में डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पनडुब्बी केबल प्रणालियों में अपने वैश्विक नेटवर्क में विविधता लाएगा।

एयरटेल बिजनेस में ग्लोबल बिजनेस के सीईओ वाणी वेंकटेश, ने कहा, “हम स्पार्कल के साथ साझेदारी कर खुश हैं, क्योंकि हम वैश्विक कनेक्टिविटी में अपनी नेतृत्व क्षमता को और मजबूत कर रहे हैं। यह साझेदारी हमारे नेटवर्क को बड़ी एकीकृत क्षमताओं के साथ और विविध बनाएगी, ताकि हमारे ग्राहकों की लगातार बढ़ती कनेक्टिविटी और डेटा की मांग को पूरा किया जा सके।”

First Published - September 12, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट