facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Airtel ने जम्मू-कश्मीर में Wi-Fi सेवाओं का जाल बिछाया, शेयर उछलकर 52-सप्ताह के हाई पर पहुंचें; इटली की डील से भी मिला बूस्ट

Bharti Airtel stock hits 52-week high: इस विस्तार से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 11 लाख नए घरों को कवर करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- September 12, 2024 | 4:58 PM IST
Airtel Recharge Plan

Bharti Airtel stock hits 52-week high: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल के शेयरों में आज, 12 सितंबर को शानदार तेजी देखी गई। गुरुवार के इंट्राडे कारोबार में NSE पर, टेलीकॉम कंपनी के शेयर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 1,628.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। BSE पर, एयरटेल के शेयर 3.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1638.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के सभी 22 जिलों में अपनी घरेलू वाई-फाई सेवा के विस्तार की घोषणा के बाद आई।

जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में Airtel 11 लाख घरों को करेगी कवर

इस विस्तार से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 11 लाख नए घरों को कवर करने में मदद मिलेगी। एयरटेल में जम्मू और कश्मीर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल वाई-फाई अब दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के हर कोने में पहुंच चुका है। एयरटेल वाई-फाई के साथ ग्राहक 22+ ओटीटी प्लेटफॉर्म, 350+ टेलीविजन चैनल और एक विश्वसनीय हाई-स्पीड वायरलेस वाई-फाई सेवा का आनंद उठा सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 699 रुपये प्रति माह है। हमें उम्मीद है कि ग्राहक इसका भरपूर लाभ उठाएंगे और अंतहीन मनोरंजन का आनंद लेंगे।”

Airtel का मार्केट कैप 9.09 लाख करोड़ रुपये

कंपनी ने एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने जुलाई 2024 में हासिल किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है। 1800 बैंड पर अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज़ के वितरण से एयरटेल की 4G नेटवर्क क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे चंडीगढ़ और पंजाब में ग्राहकों के लिए डेटा स्पीड और वॉयस क्वालिटी में सुधार होगा। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 9.09 लाख करोड़ रुपये है।

Airtel ने इटली की टेलीकॉम कंपनी Sparkle से मिलाया हाथ

एयरटेल के शेयरों में तेजी का दूसरा कारण इटली की टेलीकॉम कंपनी के साथ हुई डील रही। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसकी बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस ने आज एशिया और यूरोप के बीच विविध कम विलंबता मार्ग (low latency route) पर अतिरिक्त क्षमता के लिए इटली की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर स्पार्कल (Sparkle) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Also read: Paytm की AGM में CEO विजय शर्मा का ऐलान, बोले- ‘कोर बिजनेस पर फोकस, मुनाफा जल्द हासिल करने की उम्मीद’

समझौते के तहत, एयरटेल ब्लू-रमन सबमरीन केबल सिस्टम पर स्पार्कल से क्षमता लेगा, जो भारत को इटली से जोड़ेगा। कंपनी ने आज कहा कि इस अतिरिक्त क्षमता के साथ, एयरटेल भारत और पड़ोसी देशों में डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पनडुब्बी केबल प्रणालियों में अपने वैश्विक नेटवर्क में विविधता लाएगा।

एयरटेल बिजनेस में ग्लोबल बिजनेस के सीईओ वाणी वेंकटेश, ने कहा, “हम स्पार्कल के साथ साझेदारी कर खुश हैं, क्योंकि हम वैश्विक कनेक्टिविटी में अपनी नेतृत्व क्षमता को और मजबूत कर रहे हैं। यह साझेदारी हमारे नेटवर्क को बड़ी एकीकृत क्षमताओं के साथ और विविध बनाएगी, ताकि हमारे ग्राहकों की लगातार बढ़ती कनेक्टिविटी और डेटा की मांग को पूरा किया जा सके।”

First Published - September 12, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट