कंपनियां

Airbus: एयरबस भारत से कलपुर्जों की खरीद करेगी दोगुनी, CEO ने बताई देश के बढ़ते विमानन बाजार की अहमियत

भारतीय बाजार के बारे में, फाउरी ने कहा कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है और एयरलाइन कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 07, 2024 | 5:56 PM IST

विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गिलाउमे फाउरी ने कहा कि वह भारत से कलपुर्जों की खरीद बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि एयरबस ने 2019-24 के दौरान भारत से कलपुर्जों और सेवाओं की खरीद को दोगुना कर दिया है।

गौरतलब है कि इस यूरोपीय कंपनी को इंडिगो और एयर इंडिया से बड़ी संख्या में विमानों के ऑर्डर मिले हैं। भारत में कंपनी के 100 से अधिक आपूर्तिकर्ता हैं। फाउरी ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भारत में काफी अवसर हैं। वह फ्रेंच एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीआईएफएएस) के चेयरमैन भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम (कलपुर्जों की खरीद) बढ़ाना जारी रखेंगे… हम हर पांच साल में, यानी आने वाले दशक की शुरुआत तक इसे दोगुना करेंगे।’’

कंपनी भारत से सालाना दो अरब अमेरिकी डॉलर की खरीद करती हैं। भारतीय बाजार के बारे में, फाउरी ने कहा कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है और एयरलाइन कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

First Published : October 7, 2024 | 5:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)