कंपनियां

Air India 22 जनवरी से करेगी A350 विमानों का परिचालन

विमान बेंगलूरु-मुंबई-चेन्नई-बेंगलूरु-चेन्नई-हैदराबाद-बेंगलूरु मार्ग में मंगलवार को छोड़कर हर दिन उड़ान भरेगा। मंगलवार को विमान बेंगलूरु-दिल्ली-बेंगलूरु मार्ग पर संचालित होगा।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- January 01, 2024 | 11:08 PM IST

टाटा की विमानन कंपनी एयर इंडिया 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले ए350 विमान का परिचालन शुरू करेगी। कंपनी को पिछले महीने ही चौड़ी बॉडी वाले विमान मिले हैं।

विमानन कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और छोटे मार्गों पर ही उड़ान संचालित की जाएंगी। यह बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों से यात्रियों को ले जाएगा। इसमें पहली उड़ान बेंगलूरु से मुंबई के लिए होगी।

विमान बेंगलूरु-मुंबई-चेन्नई-बेंगलूरु-चेन्नई-हैदराबाद-बेंगलूरु मार्ग में मंगलवार को छोड़कर हर दिन उड़ान भरेगा। मंगलवार को विमान बेंगलूरु-दिल्ली-बेंगलूरु मार्ग पर संचालित होगा।

Also read: नई सरकारी परियोजनाओं में आई रिकॉर्ड कमी, रिपोर्ट में सामने आए डेवलपमेंट के कई आंकड़े

टाटा समूह के निवेश वाली विमानन कंपनी की योजना घरेलू मार्गों के लिए इस विमान का उपयोग शुरू करने और बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इसकी सेवा का विस्तार करने की है। ए350-900 विमान में 316 सीटें होंगी। इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी।

विमानन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘भारत का पहला एयरबस ए350 इस महीने 22 तरीख को वाणिज्यिक परिचालन में आएगा।’ इसकी उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी। बयान के अनुसार, ‘बाद में ए350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिए तैनात किया जाएगा।’

First Published : January 1, 2024 | 11:08 PM IST