facebookmetapixel
Stock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी

Air India VRS Scheme: एयर इंडिया इन कर्मचारियों को करेगी रिटायर, टाटा ग्रुप ने दूसरी बार दिया VRS ऑफर

टाटा समूह ने पिछली जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया और पिछले जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पहले चरण की घोषणा की थी

Last Updated- March 17, 2023 | 10:03 PM IST
Air India
BS

एयर इंडिया (Air India) ने अपने स्थायी सामान्य कैडर के कर्मचारियों, क्लर्क और उन अकुशल कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement) के दूसरे दौर की घोषणा की है, जो न्यूनतम पांच साल की निरंतर सेवा पूरी कर चुके हैं। वर्तमान में एयर इंडिया में लगभग 11,000 कर्मचारी हैं और उनमें से 2,100 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

टाटा समूह (Tata Group) ने पिछली जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया और पिछले जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पहले चरण की घोषणा की थी, जिसमें चालक दल, क्लर्क और अकुशल श्रेणियों को शामिल किया गया था।

पहली योजना के तहत लगभग 1,500 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना था, जो पात्र संख्या का 43 प्रतिशत हिस्स था। पिछले नवंबर में विमान कंपनी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनने वाले चालक दल को चालक दल की कमी के बीच अपने कार्यकाल का विस्तार 31 जनवरी तक करने की अनुमति दी थी।

विमान कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एक स्टाफ नोट में कहा ‘हमने जून 2022 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का पहला चरण शुरू किया था और इसके बाद कर्मचारियों की ओर से अन्य स्थायी कर्मचारियों को भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अतिरिक्त लाभ देने का अनुरोध किया गया है।’

30 अप्रैल तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। त्रिपाठी ने लिखा है कि 31 मार्च तक आवेदन करने वाले योग्य कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के अलावा 1 लाख रुपये मिलेंगे।

First Published - March 17, 2023 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट