facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Air India की अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यातायात दोगुना करने की योजना

दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया (Air India) के कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यातायात की मौजूदा हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत है।

Last Updated- June 06, 2024 | 10:13 PM IST
Air India Express

विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) अपने कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यातायात की हिस्सेदारी मौजूदा चार प्रतिशत की तुलना में अगले पांच से 10 साल के दौरान दोगुना करके लगभग 10 प्रतिशत करने की योजना बना रही है।

यह तीन प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु को प्रमुख ट्रांजिट केंद्र बनाने की उसकी रणनीति का हिस्सा है। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी (सीसीटीओ) निपुण अग्रवाल ने आज यह जानकारी दी।

विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली कंपनी सिरियम के अनुसार एयर इंडिया के कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात में ट्रांजिट यातायात की हिस्सेदारी फरवरी 2023 के 2.84 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2024 में 5.2 प्रतिशत हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यातायात का मतलब उन यात्रियों से होता है, जो किसी दूसरे देश में अपने अंतिम गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए किसी देश से होकर गुजरते हैं।

अग्रवाल ने कापा इंडिया एविएशन समिट 2024 में कहा ‘हमें लगता है कि तीन हब वाली यह रणनीति भविष्य में हमारे लिए काफी कारगर साबित होगी। दिल्ली हमारा मुख्य हब होगा, जो वैश्विक स्तर पर डी-टु-आई (देसी से अंतरराष्ट्रीय) और आई-टु-आई (अंतरराष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय) कनेक्टिविटी सक्षम करेगा। मुंबई हमारा द्वितीयक हब होगा और बेंगलूरु हमारा तृतीयक हब है, जो मुख्य रूप से भारत के दक्षिण का है।’

उन्होंने कहा ‘आज डी-टु-आई पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें सालाना केवल 2.5 करोड़ यात्री हैं, लेकिन आई-टु-आई अवसर भी काफी व्यावहारिक है। यह अपने आप में सालाना 1.4 करोड़ यात्री हैं। हमारे पास उसका केवल 0.5 प्रतिशत भाग था। पिछले 24 महीनों में हमने जो थोड़ा बहुत काम किया है, उससे हमें काफी उम्मीद मिली है क्योंकि अगर आप हमारे एयर इंडिया नेटवर्क पर आई-टु-आई ट्रैफिक को देखें, तो यह 0.5 प्रतिशत से बढ़कर चार प्रतिशत हो चुका है।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थिति ज्यादा बेहतर है। दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया (Air India) के कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यातायात की मौजूदा हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय उड़ानों में हमें तकरीबन 20 प्रतिशत आई-टु-आई यातायात मिल रहा है।’

सिरियम के आंकड़ों के अनुसार छह प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद से गुजरने वाले भारतीय विमानों के जरिये अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 97.09 प्रतिशत तक बढ़कर फरवरी में 68,305 हो गई। ढाका, काठमांडू, कोलंबो, बैंकॉक, सिंगापुर और दुबई इन ट्रांजिट यात्रियों के शीर्ष छह अंतिम गंतव्य हैं।

First Published - June 6, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट