facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Air India पायलट यूनियनों का विस्तारा पायलटों को समर्थन

Vistara के पायलटों ने संशोधित वेतन ढांचे के खिलाफ विरोध जताया था। विस्तारा को एयर इंडिया में विलय किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

Last Updated- April 04, 2024 | 11:01 PM IST
Vistara

अपनी स्थिति को ‘बंधुआ मजदूरों’ के समान बताते हुए एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने गुरुवार को विस्तारा पायलटों के समर्थन में आवाज उठाई। विस्तारा के पायलटों ने संशोधित वेतन ढांचे के खिलाफ विरोध जताया था।

उड़ानें रद्द होने और विलंब की समस्या गहराने के बीच, विस्तारा के मुख्य कार्याधिकारी विनोद कन्नन ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि एयरलाइन में चालकों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया था, इसलिए उन्होंने अपने उड़ान कार्यक्रम को सावधानीपूर्वक कम करने और पायलटों को अधिक आराम का समय प्रदान करने के लिए रोस्टरिंग प्रणाली में सुधार करने की योजना की घोषणा की है।

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने गुरुवार को टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लिखे संयुक्त पत्र में कहा, ‘यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि विस्तारा पायलटों द्वारा व्यक्त की गई चिंताएं अलग-अलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि प्रणालीगत मुद्दों का संकेत हैं जो टाटा समूह की विभिन्न विमानन कंपनियों से जुड़ी हुई हैं।’

विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 भागीदारी वाला संयुक्त उपक्रम है। एयर इंडिया पर टाटा समूह का स्वामित्व है। विस्तारा को एयर इंडिया में विलय किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

दो यूनियनों का कहना है, ’70 घंटे के निर्धारित पारिश्रमिक, छुट्टियों की मंजूरी, आराम करने के लिए पर्याप्त अवधि, अस्थिर रोस्टर, पायलटों को अधिकतम उड़ान ड्यूटी तक काम करने, खराब रोस्टर प्रणालियों और प्रतिकूल कार्य परिवेश के मुद्दों को टाटा समूह की कई एयरलाइनों के पायलटों द्वारा लगातार दोहराया गया है।’

सोमवार और बुधवार के बीच, विस्तारा को 125 उड़ानें रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा था। इसकी मुख्य वजह यह सामने आई थी कि कुछ पायलट मार्च समाप्त होने से पहले अपनी सिक लीव का इस्तेमाल करना चाहते थे।

First Published - April 4, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट