टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने क्रिसलर एलएलसी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं का समग्र पोर्टफोलियो मुहैया कराने के लिए लंबे समय के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस करार का उद्देश्य टीसीएस द्वारा क्रिसलर के साथ फरवरी में किए गए करार को मूर्त रूप देना है।टीसीएस विश्व में कई लोकेशनों से अपने ग्लोबल नेटवर्क डिलीवरी मॉडल का लाभ उठाते हुए क्रिसलर को आईटी एप्लीकेशन और रखरखाव सहायक सेवाएं मुहैया कराएगी। टीसीएस सिनसिनाटी, ओहियो में भी सेवाएं देगी।