कंपनियां

ट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम भी सब्सक्रिप्शन की राह पर, अगर अकाउंट कराना है वेरिफाई तो लगेगा पैसा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 08, 2023 | 6:47 PM IST

सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी मेटा अब ट्विटर के तर्ज पर सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ गई है। कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अब से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक का बैज लेने के लिए यूजर्स को हर महीने 699 रुपये देना पड़ेगा। यह प्लान भारत के उन यूजर्स के लिए है जो फेसबुक या इंस्टाग्राम को मोबाइल ऐप के माध्यम से चलाते हैं।

वेबासाइट पर इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने का क्या होगा असर?

मेटा ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी आने वाले महीनों में 599 रुपये प्रति माह के सब्सक्रिप्शन प्राइस पर वेब पर वेरिफिकेशन सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है।

कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन प्लान?

मेटा ने कहा कि मेटा वेरिफाइड भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर सीधे सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू हो गया है। लोग iOS और एंड्रॉइड (Android) पर 699 रुपये का संथली सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। आने वाले महीनों में, कंपनी वेब पर भी मेटा वेरिफाइड का ऑप्शन लेकर आएगी, इसके लिए यूजर्स को 599 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

वेरिफिकेशन का क्या होगा प्रोसेस?

वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को सरकारी आईडी (government ID) से वेरिफाई करना होगा।

Also read: केरल में खत्म हुआ बारिश का इंतजार, पिछले 24 घंटे से रिमझिम हो रही बारिश

एलिजिबल होने के लिए, अकाउंट को न्यूनतम गतिविधि आवश्यकताओं (minimum activity requirements) को पूरा करना होगा, जैसे यूजर की पोस्टिंग हिस्ट्री क्या है। इसके कंपनी यह भी देखेगी कि जब कोई यूजर वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर रहा है तो क्या उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है या नहीं। 18 साल से कम उम्र वालों का अकाउंट वेरिफाई नहीं होगा।

Also read: WhatsApp पर अब आसानी से भेज सकेंगे HD फोटो, कंपनी जल्द लाएगी नया फीचर

इसके बाद यूजर, जो वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर रहा है, को एक सरकारी आईडी जमा करनी होगी जो उनके द्वारा अप्लाई किए जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नेम और फोटो से मेल खाती हो।

क्या होगा उनका, जिन्हें पहले ही मिल चुका है ब्लू टिक का बैज?

मेटा ने कहा कि कंपनी ने कई देशों में मेटा वेरिफाइड का प्लान शुरू किया और इसे सफलता भी देखने को मिली। इसलिए, कंपनी भारत में भी ऐसा ही प्लान शुरू कर रही है। लेकिन मेटा उन लोगों से कोई पैसा नहीं लेगी, जिन्हें पहले से ही ब्लू टिक मिल चुका हैं यानी, जो लोग पहले से ही अपना अकाउंट वेरिफाई करा चुके हैं, उन्हें कोई भी सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ेगा और ब्लू टिक उनके पास ही रहेगी।

First Published : June 8, 2023 | 6:47 PM IST