टेक-ऑटो

WhatsApp पर अब आसानी से भेज सकेंगे HD फोटो, कंपनी जल्द लाएगी नया फीचर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 08, 2023 | 5:48 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप्प (WhatsApp) कुछ समय से अपनी ऐप में लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है और अब ऐसा फीचर लेकर आया है जिसका लगभग यूजर्स को फायदा मिलेगा।

दरअसल यूजर्स अब व्हाट्सप्प पर भी भारी क्वालिटी वाली पिचर्स शेयर कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें अब ब्लूटूथ (Bluetooth) या किसी अन्य ऐप का सहर नहीं लेना पड़ेगा।

आम तौर पर हम भी व्हाट्सप्प के जरिये किसी दोस्त या परिचिति को फोटो शेयर करते हैं तो पिक्सल्स में बदलाव की वजह से उसकी क्वालिटी अपने आप घट जाती है। व्हाट्सप्प का नया HD फीचर अब इस परेशानी को दूर कर देगा और यूजर आराम से अच्छी क्वालिटी वाली फोटो भेज सकेंगे।

हालांकि, व्हाट्सप्प का यह नया फीचर अब यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। बीटा टेस्टर्स जल्द ही इमेज क्वालिटी को मैनेज करने के लिए इस सुविधा का उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं।

WhatsApp HD Photo Feature: कैसे भेज सकेंगे हाई क्वालिटी वाली फोटो ?

व्हाट्सएप के एचडी फोटो फीचर का उपयोग करते समय, यूजर्स को चुनने के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे। पहला स्टैण्डर्ड क्वालिटी और दूसरा HD क्वालिटी। तस्वीरें भेजने से पहले यूजर्स को एचडी क्वालिटी का विकल्प चुनना होगा यदि वे अच्छी क्वालिटी में फोटो को भेजना चाहते है तो।

एक बार जब प्राप्तकर्ता को एचडी गुणवत्ता सुविधा के माध्यम से छवि साझा की जाती है, तो तस्वीर को एचडी के रूप में लेबल किया जाएगा। यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि एचडी फोटो सुविधा केवल फोटो की क्वालिटी में सुधार करती है लेकिन मूल क्वालिटी को बरकरार नहीं रखता है।

First Published : June 8, 2023 | 5:30 PM IST