कंपनियां

TCS और HCL टेक के बाद अब इस IT कंपनी ने घोषित किया 300% का डिविडेंड, झूम उठे शेयरहोल्डर्स

कंपनी की चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर (CFO) अपर्णा अय्यर ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बोर्ड ने प्रति शेयर 6 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।"

Published by
अंशु   
Last Updated- January 19, 2025 | 7:02 PM IST

Dividend Stocks: आईटी कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं। TCS और HCL टेक के बाद अब इस कड़ी में देश की एक और आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का नाम भी जुड़ गया है। विप्रो ने शुक्रवार, 17 जनवरी को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया। कमाई के लेखा-जोखा पेश करने के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फैस वैल्यू पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया।

Wipro अपने शेयरहोल्डर्स को देगी 300% का डिविडेंड

बेंगलुरु हेडक्वार्टर वाली प्रमुख टेक कंपनियों में से एक विप्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है।

कंपनी की चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर (CFO) अपर्णा अय्यर ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बोर्ड ने प्रति शेयर 6 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।”

एक्सचेंज फाइलिंग में विप्रो ने बताया कि 2 रुपये के फैस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये का डिविडेंड 28 जनवरी 2025 की रिकॉर्ड तिथि के आधार पर कंपनी के शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा। डिविडेंड का पेमेंट 15 फरवरी 2025 तक कर दिया जाएगा।

Also read: Mutual Fund: डेट फंड की किस कैटेगरी में आया कितना पैसा, देखें पूरा हिसाब-किताब; यह कैटेगरी बनी निवेशकों की पहली पसंद…

Wipro का मुनाफा 4.5% बढ़कर 3,367 करोड़ रुपये पर पहुंचा

विप्रो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,354 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5% बढ़ा। विप्रो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 0.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 22,319 करोड़ रुपये रहा।

विप्रो के CEO एवं MD श्रीनि पल्लिया ने कहा कि बेहतर तिमाही परिणाम से कंपनी ने ऊंचा रेवेन्यू अनुमान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने लोगों में निवेश जारी रखते हुए पिछले तीन वर्षों में अपना उच्चतम मार्जिन भी हासिल किया।’’ विप्रो ने 17 बड़े सौदे पूरे किए जिनका कुल मूल्य एक अरब अमेरिकी डॉलर है।

 

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

RIL Q3 Results: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें विस्तार से…

 

First Published : January 17, 2025 | 8:32 PM IST