कमोडिटी

वेनेजुएला विवाद से चमका सोना: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी, कीमतें एक हफ्ते के हाई पर

हाजिर सोना 2.4 फीसदी बढ़कर 09.42 बजे तक (जीएमटी) 4,433.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह 29 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 05, 2026 | 11:05 PM IST

सोने की कीमतों में सोमवार को करीब 2 फीसदी की तेजी आई और यह एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसमें तेजी का कारण वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिकी गिरफ्तारी से पैदा हुई भू-राजनीतिक उथल-पुथल है। लिहाजा, लोगों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया।

हाजिर सोना 2.4 फीसदी बढ़कर 09.42 बजे तक (जीएमटी) 4,433.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह 29 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 26 दिसंबर को उसने 4,549.71 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। फरवरी डिलिवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 2.6 फीसदी बढ़कर 4,443.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

ओएंडा के मार्केटपल्स के विश्लेषक जईन वावडा ने कहा, सप्ताहांत में अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ने से सोने में बढ़त हो रही है। इससे सुरक्षित निवेश माने जाने वाले इस कीमती धातु की मांग बढ़ गई है क्योंकि ताजा तनाव ने पहले से मौजूद अनिश्चितताओं में और इजाफा कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से कहा था कि अगर वेनेजुएला अपने तेल उद्योग को खोलने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अमेरिकी प्रयासों में सहयोग नहीं करता है तो वह एक और हमले का आदेश दे सकते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर कोलंबिया और मेक्सिको अवैध मादक पदार्थों में कमी नहीं करते हैं तो उन्हें सैन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

वावडा ने कहा, वेनेजुएला ऑपरेशन के बाद मेक्सिको के बारे में ट्रंप प्रशासन की तत्काल टिप्पणियों ने बाजार प्रतिभागियों के मन में लैटिन अमेरिका में भविष्य के ऑपरेशनों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे निकट भविष्य में सोने की मांग ऊंची बनी रह सकती है।

पिछले साल सोने की कीमतों में लगभग 64 फीसदी की वृद्धि हुई। इसकी वजह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में बढ़ती होल्डिंग रही। इसलिए 1979 के बाद यह सबसे बड़ी सालाना वृद्धि थी।

बाजार शुक्रवार को जारी होने वाले दिसंबर के गैर-कृषि रोजगार आंकड़ों से इस वर्ष केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद कर रहा है। निवेशक अभी इस वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में कम से कम दो कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।

अन्य कीमती धातुओं की बात करें तो हाजिर चांदी 4.9 फीसदी बढ़कर 76.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। चांदी 29 दिसंबर को रिकॉर्ड 83.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची थी। पिछले साल चांदी की कीमतों में 147 फीसदी की बढ़त हुई, जिसका मुख्य कारण इसे अमेरिका द्वारा एक महत्त्वपूर्ण खनिज घोषित करना, आपूर्ति में लगातार कमी और निवेशकों और उद्योगों की बढ़ती मांग थी।

हाजिर प्लैटिनम में 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 2,218.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि पिछले सोमवार को यह 2,478.50 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पैलेडियम में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,672.93 डॉलर पर पहुंच गया।

First Published : January 5, 2026 | 10:27 PM IST