बाजार

LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

सरकारी हिस्सेदारी बिक्री की अटकलों और कमजोर टेक्निकल संकेतों से एलआईसी शेयर पर बना दबाव

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- January 08, 2026 | 12:22 PM IST

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का शेयर लगातार दूसरे महीने कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। जनवरी में अब तक शेयर करीब 1 फीसदी टूट चुका है, जबकि दिसंबर में इसमें लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

शेयर में सुस्ती की बड़ी वजह सरकार की हिस्सेदारी बिक्री को लेकर चल रही अटकलें हैं। सरकार के पास एलआईसी में करीब 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है और वह इसे दो चरणों में करीब 6.5 फीसदी तक घटाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के खत्म होने से पहले हिस्सेदारी बिक्री का पहला चरण ला सकती है।

डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

लगातार गिरावट के बीच बुधवार को एलआईसी के शेयर में तकनीकी चार्ट पर ‘डेथ क्रॉस’ बनता दिखा। डेथ क्रॉस तब बनता है, जब 50 दिन का मूविंग एवरेज (50-DMA) गिरकर 200 दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) से नीचे चला जाता है। आमतौर पर इसे शेयर के लिए निगेटिव संकेत माना जाता है।

एलआईसी के डेली चार्ट के मुताबिक, फिलहाल 50-DMA ₹879.19 पर है, जबकि 200-DMA ₹880.33 पर है। यानी छोटा मूविंग एवरेज अब लंबे मूविंग एवरेज से नीचे आ चुका है, जिससे आगे भी दबाव बने रहने के संकेत मिलते हैं।

शेयर का मौजूदा भाव

गुरुवाह सुबह 10:29 बजे एलआईसी का शेयर ₹844.30 पर कारोबार कर रहा था, जो करीब 0.90 फीसदी की गिरावट दिखाता है। दिन के कारोबार में शेयर का निचला स्तर ₹843.90 और ऊपरी स्तर ₹851.05 रहा। बीते 52 हफ्तों में इसका निचला स्तर ₹715.35 और ऊपरी स्तर ₹980.05 रहा है।

चार्ट से यह भी साफ होता है कि एलआईसी में छह महीने से ज्यादा समय बाद डेथ क्रॉस बना है। इससे पहले जून 2025 में शेयर में ‘गोल्डन क्रॉस’ बना था, जब 50-DMA, 200-DMA के ऊपर चला गया था।

200-DMA के नीचे कारोबार

एलआईसी का शेयर 8 दिसंबर 2025 से अपने लंबे समय के 200-DMA से नीचे कारोबार कर रहा है। 200-DMA को शेयर के लंबे रुझान का अहम संकेतक माना जाता है। आम तौर पर इसके ऊपर रहना मजबूती और नीचे रहना कमजोरी का संकेत देता है।

डेली चार्ट पर एलआईसी का शेयर 3 दिसंबर 2025 से सुपरट्रेंड लाइन के नीचे बना हुआ है। यह संकेत देता है कि शॉर्ट टर्म में शेयर पर दबाव बना रह सकता है।

वीकली चार्ट के अनुसार, एलआईसी का शेयर मई 2025 से अपने 50-हफ्ते के मूविंग एवरेज (50-WMA) के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल 50-WMA ₹862.16 पर है।

लंबी अवधि में पूरी तरह कमजोर नहीं

हालांकि, वीकली चार्ट यह भी दिखाता है कि मई 2025 में आए ब्रेकआउट के बाद से शेयर अब तक सुपरट्रेंड लाइन के ऊपर बना हुआ है। यह बताता है कि मध्यम से लंबी अवधि में एलआईसी के शेयर की स्थिति अभी पूरी तरह कमजोर नहीं हुई है। वीकली सुपरट्रेंड लाइन इस समय करीब ₹815.15 पर है।

First Published : January 8, 2026 | 12:22 PM IST