निजी इक्विटी दिग्गज एडवेंट इंटरनैशनल ने भारत और अमेरिका में नवोन्मेष प्रयोगशालाओं वाली वैश्विक डिजिटल इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एन्कोरा में 1.5 अरब डॉलर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की है। इस समझौते के अंतर्गत एन्कोरा के मौजूदा बहुलांश शेयरधारक वारबर्ग पिंकस ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है और अपने पास अल्पांश हिस्सेदारी बरकरार रखी है।
एन्कोरा के मुख्य कार्याधिकारी वेणु राघवन ने कहा, ‘हम एडवेंट के साथ इस साझेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि हम अपनी डिफरेंशिएटेड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेवा पेशकश में लगातार विस्तार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि एडवेंट की व्यापार और प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की गहन विशेषज्ञता के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर इसकी मौजूदगी एन्कोरा की शक्ति की पूरक है और इससे दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में हमारे कारोबार को विकसित करने के अवसर पैदा होते हैं।
एन्कोरा उस आउटसोर्स वाली सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास सेवाओं में स्थापित स्थापित अगुआ है, जिसमें मशीन लर्निंग, कृत्रिम बुद्धिमता, डेटा विज्ञान, क्लाउड सेवाओं और अगली पीढ़ी के अन्य डिजिटल इंजीनियरिंग विषयों में गहरी तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग किया जाता है ताकि उन तकनीक-सक्षम कंपनियों के लिए रणनीतिक नवोन्मेष नवाचार में तेजी लाई जा सके, जिनकी बाजार की स्थिति और विकास स्वामित्व वाले टवेयर उत्पादों द्वारा संचालित होता है।
यह सौदा अधिग्रहण और विलय की कुछ गतिविधि तथा उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में कंपनियों की मांग को दर्शाता है। इस साल की शुरुआत में हिताची ने 9.6 अरब डॉलर के सौदे में ग्लोबललॉजिक का अधिग्रहण किया था, जो इंजीनियरिंग और अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सबसे बड़े सौदों में से एक है।
हाल के दिनों में ईऐंडआरडी क्षेत्र बड़ी कंपनियों के लिए ध्यान का महत्त्वपूर्ण केंद्र बन गया है, क्योंकि इंजीनियरिंग डिजिटल परिवर्तन की कथा में एक प्रमुख घटक होता है। डिजिटल खंड के लिहाज से यह डिजिटल या सॉफ्टवेयर उत्पाद इंजीनियरिंग ही है, जो सभी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के विकास और डिजिटल प्लंबिंग की रीढ़ है। भौतिक खंड के लिहाज से यह उद्योग 4.0 है, जो विनिर्माण और परिसंपत्ति-गहन उद्योगों में परिवर्तन ला रहा है। इन क्षेत्रों में गैर-मौजूद का अर्थ है कुल समाधान प्रदान करने में असमर्थता और अपने प्रमुख ग्राहकों का मार्ग प्रतिस्पर्धियों के लिए खोल देना।
एडवेंट की प्रबंध निदेशक श्वेता जालान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने डिजिटल प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि देखी है, क्योंकि मजबूत प्रौद्योगिकी उत्पादों की आवश्यकता सभी उद्योगों में बढ़ी है।
एडवेंड के मैनेजिंग पार्टनर जैन जैनसेन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि एन्कोरा लगातार बढ़ रहे डिजिटल सेवा बाजार को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। हम एन्कोरा की प्रतिभाशाली प्रबंधन टीम के साथ साझेदारी से काफी उत्साहित हैं। वारबर्ग पिंकस उत्तरी अमेरिका, यूरोप, भारत एवं एशिया प्रशांत जैसे बाजारों में कंपनी की मदद करेगी जहां एडवेंट की दमदार मौजूदगी है।’
नई साझेदारी से एन्कोरा को अपनी वैश्विक रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे उसे अपना एक अलग डिलिवरी मॉडल तैयार करने और ग्राहक उन्मुख डिजिटल सेवाओं को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
