facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Adani का सीमेंट सेक्टर में बढ़ेगा रुतबा; Ambuja Cements में और बढ़ाई हिस्सेदारी, किया इतने करोड़ का निवेश

Adani परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर, 2022 को Ambuja Cements में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च, 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Last Updated- April 17, 2024 | 6:50 PM IST
Adani Group recovers from losses after Hindenburg report, m-cap crosses Rs 2 trillion even before election results हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान से उबर गया Adani Group, चुनाव नतीजों से पहले ही m-cap 2 ट्रिलियन के पार

अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली सीमेंट और भवन निर्माण सेक्टर की प्रमुख कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd) ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर अदाणी परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में 8,339 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी का निवेश किया है। इस निवेश के साथ ही अदाणी परिवार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 70.3 फीसदी कर ली है।

Adani परिवार ने किया कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि अदाणी परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर, 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च, 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था। ताजा निवेश के साथ, उसने 20,000 करोड़ रुपये की वारंट योजना (warrants program) को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया है।

Ambuja Cements 2028 तक दोगुना करेगी अपनी मौजूदा क्षमता

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस निवेश से अंबुजा को अपनी मौजूदा क्षमता को 31 दिसंबर तक 76.1 मिलियन टन से 2028 तक लगभग दोगुना करके 140 मिलियन टन प्रति वर्ष करने के लिए अपनी विकास महत्वाकांक्षाओं को तेज करने में मदद मिलेगी। बार्कलेज बैंक पीएलसी, एमयूएफजी बैंक, मिज़ुहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने लेनदेन के लिए सलाहकार के रूप में काम किया।

Also read: Infosys Q4FY24 result preview: सिंगल डिजिट में कम रेवेन्यू दर्ज करेगी दूसरी बड़ी IT कंपनी, एनालिस्ट ने बताई वजहें

क्षमता विस्तार के अलावा इन कामों में होगा धन का प्रयोग

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि ताजा निवेश क्षमता विस्तार में मदद करने के अलावा, पूंजीगत व्यय को कम करने, परिचालन प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ-साथ संसाधनों और आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता लाने सहित विभिन्न रणनीतिक पहलों को भी पूरा करने में मदद करेगा। यह इनोवेशन और उत्पाद वृद्धि को भी बढ़ावा देगा।

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ ने कही ये बात

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय कपूर ने कहा, “हम अंबुजा में अदाणी परिवार के 20,000 करोड़ रुपये के प्राथमिक निवेश को पूरा करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “फंड का यह निवेश अंबुजा को तेजी से विकास के लिए पूंजी का लचीलापन, पूंजी प्रबंधन पहल और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बैलेंस शीट की ताकत प्रदान करता है। यह न केवल हमारे दृष्टिकोण और व्यवसाय मॉडल में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है, बल्कि दीर्घकालिक परिणाम देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
यह हमें अपने विकास में तेजी लाने के लिए नए मानक स्थापित करने की दिशा में प्रेरित करेगा और परिचालन उत्कृष्टता, व्यावसायिक तालमेल और लागत नेतृत्व प्रदान करना जारी रखेगा।”

Also read: IIFL Finance ने दी राइट्स इश्यू को मंजूरी, निवशकों को 29 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर खरीदने का मौका

कल अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 1.68 फीसदी चढ़ा था

मंगलवार यानी 16 अप्रैल को BSE पर अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 617 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। आज रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। बता दें कि साल 2022 में, अदाणी ग्रुप ने स्विस दिग्गज होलसिम (Holcim) से अंबुजा और ACC को खरीदने के लिए 10.5 अरब डॉलर के सौदे के साथ सीमेंट क्षेत्र में कदम रखा था।

First Published - April 17, 2024 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट